देश - विदेश
बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना के बेहद डराने वाले आँकड़े….एक दिन में 5800 सौ से ज्यादा नये मरीज, 31 लोगों की मौत….रायपुर में हाहाकार, 2200 नये पॉजीटिव मिले, देखिये किस जिले में कितने नये मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर आज भी जारी है, छत्तीसगढ़ अब हर दिन नये आंकड़े का रिकार्ड तोड़ रहा है, प्रदेश में आज रेकार्ड 5818 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1172 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 36 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में रायपुर से बहुत डराने वाले आंकड़े निकलकर सामने आ रहा है ।
स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार आज 5818 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 63 हजार 796 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 23 हजार 201 मरीज स्वस्थ हुए हैं । नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 36312 हो गई है।अब तक 4283 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।