बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 67 पहुंचा….राजधानी रायपुर समेत इन जिलों में फिर मिले कोरोना के नये मरीज
छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां आज 11 नए मरीज और मिले हैं । आज मिले नए 11 मरीजों में से रायपुर में 1, कांकेर 1, सरगुजा 1, बालोद 1, जांजगीर 3, राजनांदगांव से 4 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है, राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 67 हो गई है |
बता दें कि अब राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 126 हो गई है, जिनमें से 59 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. जबकि अभी 67 एक्टिव मरीज है. जिनका इलाज जारी है | आज कोरोना के कुल 11 कोरोना संक्रमण की मामले सामने आए हैं।
आपको बता दें बुधवार को बिलासपुर में 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 हो गई। बुधवार को छत्तीसगढ़ में कुल 14 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। इनमें से बालोद 2, बलौदाबाजार में 2, अंबिकापुर में 1, राजनांदगांव 1, रायगढ़ में तीन और बिलासपुर में 5 मरीजों की पुष्टि हुई थी।