देश - विदेश
बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना के डराने वाले आंकड़े! एक दिन में रिकार्ड 4563 नये मरीजों की पुष्टि, 39 मरीजों की मौत….कोरोना से मौत में देश में तीसरे नंबर पर प्रदेश
छत्तीसगढ़ में कोरोना के भयावक आंकड़े सामने आ रहे हैं, प्रदेश में आज 4563 नए कोरोना मरीज मिले है जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इसके अलावा एक दिन में पिछले 24 घंटे में 39 मरीजों की मौत हुई है । ये आंकड़े प्रदेश के शासन प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनता दिख रहा है ।
छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 49 हजार 187 संक्रमित सामने आ चुके हैं, वहीं अब तक 4170 मरीजों की मौत हो चुकी है, छत्तीसगढ़ में आज 839 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, कुल मिलाकर अब तक 3 लाख 19 हजार 488 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 25529 हो गई है।