राजनीति

बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड की जांच के लिए SIT टीम गठित, SP नीतू के नेतृत्व में होगी जांच…..अमित जोगी ने जांच का किया स्वागत, कहा – अब दूध का दूध और पानी का पानी होगा

प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने वाली अंतागढ़ टेपकांड की जांच के लिए भूपेश सरकार ने एसआईटी टीम गठित की है | इस मामले की जांच की जिम्मा रायपुर एसपी नीतू कमल को दिया गया है | वही जनता कांग्रेस जोगी के नेता अमित जोगी ने इस जांच टीम का स्वागत करते हुए कहा है कि टेप कांड की निष्पक्ष जांच की मांग तो हम कब से कर रहे थे | सच क्यों किसी से डरे |
बता दें कि 2015 में एक राष्ट्रीय अखबार में अंतागढ़ चुनाव में हुई खरीद-फरोख्त का खुलासा करने वाला टेप का बातचीत का कुछ कुछ अंश प्रकशित किया था, जिसमें पूर्व सीएम अजित जोगी, उनके बेटे अमित जोगी और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता का बातचीत के अंश होने का दावा किया गया था। टेप में कथित तौर पर मंगतूराम को चुनाव में बिठाने के लिए 7 करोड़ के लेनदेन की बात थी। टेप सामने आने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने जांच की मांग कि थी पर उस समय इस पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई थी |

ये था पूरा मामला
साल 2014 में अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी ने लोकसभा चुनाव जीता, इसलिए उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी छोड़ी सीट के लिए 12 सितंबर 2014 को अंतागढ़ में उप-चुनाव हुआ। चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अलावा 13 उम्मीदवार मैदान में थे। पर नाम वापसी की समय सीमा गुजरने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार मंगतूराम पवार ने चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी। मंगतूराम ने ऐसे समय मैदान छोड़ा, जब कांग्रेस दूसरा उम्मीदवार खड़ा नहीं कर सकती थी। इसलिए पार्टी ने एक निर्दलीय को समर्थन दिया। लेकिन भाजपा उम्मीदवार भोजराज नाग 50 हजार वोटों से जीत गए।

अमित जोगी ने किया स्वागत
जनता कांग्रेस जोगी के नेता अमित जोगी ने भूपेश सरकार द्वारा अंतागढ़ टेप कांड जांच के लिए गठित एसआईटी टीम का स्वागत करते हुए कहा है की हम तो कब से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टेपकांड के हर पहलु की जांच कराये जाने की मांग की है |

अमित जोगी ने कहा कि तथाकथित टेप मुझे और मेरे पिता अजित जोगी को बदनाम करने के लिए टेप केवल एक राजनीतिक साजिश थी | आगे अमित जोगी ने कहा कि बिना किसी जांच के केवल आरोपों के आधार पर हमें बदनाम किया गया था | अब जांच सामने आने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा |

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close