बड़ी खबर : महाधिवक्ता कनक तिवारी का इस्तीफा मंजूर….CM भूपेश बघेल ने की पुष्टि, कहा- उनकी जगह नई नियुक्ति कर ली गई
छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा खुलासा किया है | बस्तर दौरे से लौटे मुख्यमंन्त्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया , और राज्य सरकार जल्द ही उनके जगह नए महाधिवक्ता की नियुक्ति की जाएगी |
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे को खबरे आ रही थी, लेकिन कनक तिवारी हमेश उन खबरों का खंडन किया करता था, इस्तीफे की खबर को अफवाहे बताया करता था |
वही आज बस्तर दौरे से लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया , और राज्य सरकार जल्द ही उनके जगह नए महाधिवक्ता की नियुक्ति की जाएगी | मुख्यमंत्री ने बताया कि कनक तिवारी ने जिम्मेदारी नहीं संभाल पाने में असमर्थता जतायी है, उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया है, और उनके जगह नयी महाधिवक्ता की नियुक्ति भी कर ली गई है |