देश - विदेश

बजट लाइव, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगा रहे है सौगातों की झड़ी……… विपक्ष मचा रहे हंगामा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा में सौगातों की झड़ी लगा रहे है, नरवा, घुरुवा, बारी के संरक्षण के साथ ही साथ प्रदेश में दो नवीन कृषि महाविद्यालय ओपन की जाने की घोषणा की | वही जिला बालोद में महिला महाविद्यालय खोली जाएगी |

इसके साथ ही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही रोजगार के अवसर देने के बात कही |

सरकार ने बिजली बिल माफ़ कर दिया है | वही टाटा स्टील द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन को वापस करने की घोषणा की | प्रदेश के शिक्षा के प्राथमिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए आगनबाड़ी केंद्र में नर्सरी से शिक्षा शुरू करने का प्रावधान किया गया है |

वही रोजगार के क्षेत्र में निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री ने शासन के योजनाओं को मनरेगा से जोड़ने का प्रावधान किया गया |
प्रदेश के स्थानीय उद्योगों को बढ़ने के लिए प्रावधान किया गया है | इसके साथ ही प्रदेश में सुरक्षा व्वयस्था को लिए निति बनाने के घोषण की है |

वही सदन में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल हंगामा मचा रहे है |

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close