राजनीति

फ्लैश बैक : कांग्रेस-बसपा के गठबंधन से हो सकता है छत्तीसगढ़ की राजनीति में तख्ता पलट!…. 2013 में साथ लड़ते कांग्रेस-BSP, तो छत्तीसगढ़ में नहीं बनती BJP सरकार

साल 2018 प्रदेश की राजनीति के लिए एक महत्‍वपूर्ण साल साबित होगा । इस बार अगर कांग्रेस और बसपा का गठबंधन बना तो छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनावों में वह अपनी जीत दर्ज कर राजनीति का तख्ता पलटने में सफल होगी ।

मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड और कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बाद अब बारी है छत्तीसगढ़ की । साल 2018 के अंत में प्रदेश में होने वाला चुनाव ही सत्ता की दिशा पलट सकता है। छत्तीसगढ़ में होने वाली हार-जीत से 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर काफी असर पड़ेगा, इसीलिए सभी राजनीतिक दल प्रदेशों में होने वाले चुनावों को लेकर काफी सतर्क हो चुके हैं

इस वजह से साल के अंत में होने वाले इस चुनाव के लिए रमन सरकार अभी से तैयारियों में जुट चुकी हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस दम खम के साथ सत्ता हथियाने जोर आजमाईश में लगी हुई है। अगर साल 2003, 2008 और 2013 के आंकड़े देखें तो कांग्रेस और बसपा के इस गठबंधन ने भाजपा सरकार को हमेशा ही कांटे की टक्कर दी है।

वहीं अगर बसपा-कांग्रेस के मतों की संख्या को देखें तो छत्तीसगढ़ में इनकी कुल संख्या भाजपा के कुल मतों से हमेशा ही ज्यादा रही है, आंकड़ों की मानें तो बसपा-कांग्रेस गठबंधन और भाजपा के बीच हमेशा ही जीत का अनुपात बहुत ही कम रहा है।

कांग्रेस के पिछले इन्हीं पुराने अनुभवों ने उसे एक बार फिर से यही निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया है। इसी वजह से कांग्रेस फिर 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव पूर्व गठबंधन बनाना चाहती है। अगर कांग्रेस और बसपा का गठबंधन बना तो शायद वो इस बार छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनावों में अपनी जीत दर्ज कर राजनीति का तख्ता पलटने में सफल होगी।

पिछले चुनाव के आंकड़ों पर नजर डाले तो देखेंगे कि यदि कांग्रेस और बसपा का गठबंधन होता, तो आज कांग्रेस सत्ता में होती ।

– विधानसभा सारंगढ़ में कुल 224718 मतदाता हैं, पिछले चुनाव में इस विधानसभा के 12.21 मतदाताओं ने बीएसपी को मतदान किया था, बीएसपी के कुम्दा जोल्हे को 22470 वोट मिला था, जबकि बीजेपी के वर्तमान विधायक केराबाई मनहर को 81971 वोट मिला था, और कांग्रेस के पद्मा घनश्याम मनहर को 66127 वोट मिला था, जिसमें जीत का अंतर 8.62 फीसदी था |

– विधानसभा तखतपुर में कुल 184723 मतदाता हैं, जिनमें से 20.43 मतदाताओं ने बीएसपी को मतदान किया था, बीएसपी के संतोष कौशिक को 28947 वोट मिला था, जबकि वर्तमान विधायक राजू सिंह क्षत्रीय को 44735 वोट मिला था, और कांग्रेस के आशीष सिंह ठाकुर को 44127 वोट मिला था, जिसमें जीत का अंतर 0 .42 फीसदी यानि महज 800 मतों का अंतर था |

– विधानसभा बेलतरा में कुल 181317 मतदाता हैं, जिनमें से 8.88 फीसदी मतदाताओं ने बीएसपी के पक्ष में मतदान किया था, बीएसपी के देव कुमार कनेरी को 11194 वोट मिला था, जबकि वर्तमान विधायक बद्रीधर दीवान को 50890 वोट मिला था, कांग्रेस के भुवनेश्वर यादव को 45162 वोट मिला था, इस विधानसभा में जीत का अंतर 4.55 फीसदी था |

– विधानसभा मस्तूरी में कुल 239819 मतदाता हैं, जिनमें से 6.19 फीसदी मतदाताओं ने बीएसपी को मतदान किया था, बीएसपी के टीआर जोशी को 11095 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस के वर्तमान विधायक दिलीप लहरिया को 86509 वोट मिला था, और बीजेपी के डॉ कृषणमुर्ति बांधी को 62305 वोट मिला था, जिसमें जीत का अंतर 13 .46 फीसदी था |

– विधानसभा अकलतरा में कुल 183279 मतदाता हैं, जिनमें से 11.20 मतदाताओं ने बीएसपी को मतदान किया था, बीएसपी के सन्तन लाल रात्रे को 15720 वोट मिला था, वही कांग्रेस के वर्तमान विधायक चुन्नीलाल साहू को 69355 वोट और बीजेपी के दिनेश सिंह को 47662 वोट मिला था, जिसमें जीत का अंतर 7.65 फीसदी था |

– विधानसभा जांजगीर -चांपा में कुल 180357 मतदाता हैं, जिनमें से 20.59 मतदाताओं ने बीएसपी को मतदान किया था, बीएसपी के अमर सिंह राठौर को 27487 वोट मिला था, वही कांग्रेस के वर्तमान विधायक मोतीलाल देवांगन को 54291 वोट और भाजपा के नारायण प्रसाद चंदेल को 44080 वोट मिला था, जिसमें जीत का अंतर 7.65 फीसदी था |

– विधानसभा सकती में कुल 178494 मतदाता हैं, जिनमें से 10.39 फीसदी मतदाताओं ने बीएसपी को मतदान किया था, बीएसपी के सहसराम कर्ष को 14131 वोट मिला था, वही बीजेपी के वर्तमान विधायक डॉ खिलावन साहू को 51577 वोट और कांग्रेस के सरोजा मनहरण राठौर को 42544 वोट मिला था, जिसमें जीत का अंतर 6.64 फीसदी था |

– विधानसभा चंदरपुर में कुल194710 मतदाता हैं, जिनमें से 29.69 फीसदी मतदाताओं ने बीएसपी को मतदान किया था, बीएसपी के रामकुमार यादव को 45078 वोट मिला था, जबकि बीजेपी के वर्तमान युद्धवीर सिंह जूदेव को 51295 वोट और कांग्रेस के नोवेल कुमार वर्मा को 42593 वोट मिला था, जिसमें बीएसपी और बीजेपी के बीच 4.09 फीसदी जीत का अंतर था |

– विधानसभा जैजैपुर के 203216 मतदाताओं ने बीएसपी के केशव चंद्रा को अपना विधायक चुना था, केशव चंद्रा को 32.75 फीसदी वोट यानि के 47188 वोट मिला था, इस सीट में बीजेपी के डॉ कैलाश साहू को 44514 वोट मिला था, जिसमें जीत का अंतर 1.79 फीसदी था | कांग्रेस के डॉ महंत रामसुंदर दास को 38070 वोट मिला था |

– विधानसभा पामगढ़ में कुल 176018 मतदाता हैं, जिसमें 29.32 फीसदी मतदाताओं ने बीएसपी को मतदान किया था, बीएसपी के दूजराम बौद्ध को 37217 वोट मिला था, जबकि बीजेपी के वर्त्तमान विधायक अम्बेश जांगरे को 45342 वोट मिला था, जिसमें जीत का अंतर मात्र 6.4 फीसदी था | कांग्रेस को 35457 वोट मिला था |

– विधानसभा बिलाईगढ़ एससी सीट हैं यहां कुल मतदाता 250824 हैं, जिनमें से 20.23 फीसदी मतदाताओं ने बीएसपी को मतदान किया था, बीएसपी के श्याम टंडन को 36765 वोट मिला था, जबकि बीजेपी के वर्तमान विधायक डॉ सनम जांगरे को 71364 वोट मिला था और कांग्रेस के डॉ शिव कुमार डहरिया को 58669 वोट मिला था, जिसमें जीत का अंतर 7.03 फीसदी था |

– विधानसभा कसडोल में कुल 295214 मतदाता हैं, जिनमें से 15.22 फीसदी मतदाताओं ने बीएसपी को मतदान किया था, बीएसपी के राजकुमार पात्रे को 33828 वोट मिला था, जबकि बीजेपी के वर्तमान विधायक गौरी शंकर अग्रवाल को 93629 वोट मिला था और कांग्रेस के राजकमल सिंघानिया को 70701 वोट मिला था, जिसमें जीत का अंतर 10.32 फीसदी था |

– विधानसभा बलोदा बाजार में कुल 227667 मतदाता हैं, जिनमें से 10.58 फीसदी मतदाताओं ने बीएसपी को मतदान किया था, बीएसपी के अशोक कुमार जैन को 18659 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस के जनक राम वर्मा को 76549 वोट मिला था और बीएपी के लक्ष्मी बघेल को 66572 वोट मिला था जिसमें जीत का अंतर 5.65 फीसदी था |

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close