फ्लाइट्स का किराया हुआ तय! तीन माह फिक्स किराया ही ले पाएंगी एयरलाइंस, जानिए कितने का होगा टिकट….25 मई से घरेलू उड़ानें होंगी शुरू
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 25 मई से घरेलू उड़ानों का ऑपरेशन शुरू करने की घोषणा कर दी है | इस घोषणा के साथ, उन्होंने एयर फेयर की अधिकतम एवं न्यूनतम सीमा भी तय कर दी है, मंत्रालय द्वारा एयर फेयर पर लगाया गया यह कैप अगले तीन महीने तक लागू रहेगा | केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देश के सबसे व्यस्त रूट का उदाहरण देते हुए बताया कि दिल्ली से मुंबई के बीच का न्यूनतम किराया 3500 रुपए और अधिकतम किराया 10 हजार रुपए तय किया गया है. इसी तरह, दिल्ली-मुंबई की ही तरह 25 मई से शुरू हो रही सभी सेक्टर की उड़ानों के किराए की सीमा तय कर दी गई है |
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि उनके मंत्रालय की कोशिश है कि आपदा के इस दौर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को किफायती दरों पर एयर टिकट उपलब्ध हों. इसी मकसद से सभी गंतव्यों का अधिकतम एवं न्यूनतम किराया तय किया गया है, उन्होंने बताया कि पूर्व की तरह एयरलाइंस एयर फेयर को विभिन्न बकेट्स में बांट कर उसकी बिक्री शुरू करेंगी, एयरलाइंस को निर्देश दिया गया है वह अपने बकेट्स का निर्धारण मंत्रालय द्वारा तय किए गए अधिकतम एवं न्यूतनतम किराये के आधार पर ही करें. इसके अलावा, एयरलाइंस से यह भी कहा गया है कि वह 40 फीसदी टिकटों की बिक्री मंत्रालय द्वारा तय किए गए औसत किराए से कम में ही करेंगी |
दूरी के हिसाब से सात हिस्सों में बांटा गया है एयर फेयर
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि किराये के लिहाज से उड़ानों को सात ब्लॉक्स में बांटा गया है. इन्हीं ब्लॉक्स के आधार पर अधिकतम एवं न्यूनतम किराए का निर्धारण भी किया गया है, उन्होंने बताया कि पहले सेक्टर में 40 मिनट तक की उड़ानों को शामिल किया गया है, वहीं, 40 मिनट से 60 मिनट की उड़ान को दूसरे ब्लॉक, 60 से 90 मिनट की उड़ान को तीसरे ब्लॉक, 90 से 120 मिनट की उड़ान को चौथे ब्लॉक, दो से ढाई घंटे की उड़ानों को पांचवें ब्लॉक, 150 मिनट से 3 घंटे तक की उड़ानों को छठवें ब्लॉक और 180 मिनट से 220 मिनट तक की उड़ानों को सातवें ब्लॉक में रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस समय में कोई भी मुसाफिर देश के एक छोर से दूसरे छोर के बीच सफर कर सकता है |
25 मई से शुरू होंगे एक तिहाई फ्लाइट ऑपरेशन केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अनुसार, 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल, ग्रीष्मकालीन शेड्यूल के तहत एक तिहाई फ्लाइट्स का ऑपरेशन किया जाएगा. आगामी दिनों में होने वाले अनुभवों के आधार पर फ्लाइट्स का ऑपरेशन बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 25 मई से मेट्रो सिटी से मेट्रो सिटी के बीच समर शेड्यूल में एप्रूव हो चुकी फ्लाइट्स की एक तिहाई फ्लाइट का ही परिचालन किया जाएगा. मेट्रो सिटी से नॉन मेट्रो के बीच, जहां सप्ताह में 100 से अधिक उड़ानों का परिचालन होता था, वहां भी एयरलाइंस को एक तिहाई कैपेसिटी के साथ फ्लाइट ऑपरेशन की इजाजत होगी. वहीं, नॉन मेट्रो से मेट्रो सिटी के बीच सप्ताह में 100 कम उड़ान वाले सेक्टरों में एयरलाइंस अपनी सुविधा अनुसार एक तिहाई कैपेसिटी के साथ फ्लाइट ऑपरेशन कर सकती हैं.