प्रेस क्लब अध्यक्ष चुनाव, तिलक की शानदार जीत
12 साल बाद आखिरकार प्रेस क्लब में बदलाव के बयार चलने लगी है | प्रेस क्लब अध्यक्ष चुनाव में विकास पैनल के प्रत्याशी तिलकराज सलूजा के सर अध्यक्ष का ताज सजा, उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कमल दुबे को 109 मतों से पराजित किया |
ईदगाह चौक स्थित प्रेस क्लब भवन में शनिवार को गहमगहमी के बीच अध्यक्ष पद पर चुनाव संपन्न हुआ । सुबह 11 बजे से ही मतदान के लिए लाइन लगनी शुरू हो गई थी, दोपहर 3 बजे तक मतदान का सिलसिला चलता रहा | इस दौरान दोनों पक्ष के लोग वोटरों को रिझाने की कोशिश में जुटे रहे | दोपहर ३ बजे के बाद मतगणना शुरू की गई | जिसमें तिलक राज सलूजा रिकार्ड मतों से अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए, उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी कमल दुबे को पराजित किया। चुनाव अधिकारी बेनी गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार तिलकराज सलूजा को 180 वोट और कमल दुबे को 71 वोट मिले, जबकि 4 वोट रिजेक्ट हुए । तिलक राज सलूजा 109 वोट से विजयी घोषित हुए। चुनाव प्रक्रिया में सीए सुरेश गोयल, ब्रजेश अग्रवाल, जितेंद्र गाँधी, कर्मचारी संघ के रोहित तिवारी ने जिम्मेदारी निभाई |