प्रदेश में डेंगू से एक और मौत, अब तक 24 लोगों की हो चुकी है मौत!….प्रदेश में नहीं थम रहा डेंगू से मौत का सिलसिला
प्रदेश में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, 24 घंटे में डेंगू से दो लोगों की मौत हो चुकी है | प्रदेश में डेंगू से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा मौत दुर्ग जिले में हुई है, दुर्ग में अब तक डेंगू से 22 लोगों की मौत हो चुकी हैं | हालाँकि स्वास्थ्य विभाग डेंगू को काबू करने की दावा कर रही है, पर डेंगू का कहर अभी भी जारी है, प्रदेश में डेंगू से मौत होने की संख्या बढ़ती जा रही है |
बताया जा रहा है कि बीती रात रायपुर के एक निजी अस्पताल में डेंगू से एक एक छात्रा की मौत हो चुकी है, भिलाई के शंकर नगर छावनी इलाके में रहने वाली छाया वैष्णव को तेज बुखार होने के कारण रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिर उसे वहां से 18 अगस्त को दुर्ग जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान बीती रात को छाया की मौत हो गई |
डेंगू से 24 लोगों की मौत की खबर
बताया जा रहा है कि अब तक प्रदेश में डेंगू से 24 लोगों की मौत हो चुकी है, ये आकड़ा बढ़ भी सकता है,बीते दिनों कोरिया ,जांजगीर ,सूरजपुर,बिलासपुर ,में डेंगू से मौत होने की खबर मिली है | वही कई लोगों को डेंगू ने जकड़ा हुआ है |
प्रदेश में तीन प्रकार का डेंगू मच्छर
स्वास्थ्य मंत्री प्रेम चंद्राकर ने मीडिया को बताया था कि प्रदेश में सिरों टाइप 3 डेंगू का असर है ,और अभी हालत काबू पर है ,साथ ही उन्होंने बताया कि डेंगू के रोकथाम के प्रभावित इलाकों में जांच के लिए कैंप लगाया जायेगा,और प्रदेश के सभी निजी अस्पताल को डेंगू के मरीजों को मुफ्त में इलाज करने का आदेश दिया गया है |