प्रदेश भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक आज, CM समेत कई मंत्री होंगे शामिल
भाजपा धीरे-धीरे एलक्शन मोड़ पर आने लगी है, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन के चुनाव ऐलान के बाद प्रत्याशियों की घोषणा वाले बयान के बाद आज आज बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में शाम 6 बजे बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक होने जा रही है | इस बैठक में प्रदेश में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा पत्र के सन्दर्भ में चर्चा होगी, घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी आगे की रणनीति बनाएगी | बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बीजेपी घोषणा पत्र को अटल जी को समर्पित करने की घोषणा की थी |
घोषणा पत्र की इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व संयोजक मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय, केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम, सांसद रमेश बैस, मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले व पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, कार्यालय मंत्री सुभाष राव, महापौर मधुसूदन यादव, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, ओपी चौधरी शामिल होंगे।
चुनाव के घोषणा के बाद प्रत्याशियों की घोषणा
पिछले दिनों दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने बताया था कि चुनाव की घोषणा के बाद ही भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा करेगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि संगठन चुनाव जीतता है, हम काम भी सगठन और पार्टी के हिसाब से कर रहे हैं, ना कि प्रत्याशी के हिसाब से काम करते हैं | पार्टी हमेशा अपनी नीतियों के हिसाब से काम करते आई है, निति के खिलाफ कोई काम नहीं किया जायेगा |