प्रदेश के 34 DSP का तबादला, बदले गए रायपुर-बिलासपुर के कई अफसर, देखिए लिस्ट
राज्य सरकार ने प्रदेश के आईपीएस के बाद आज 34 डीएसपी स्तर के अफसरों का ट्रांसफर आर्डर भी जारी कर दिया है, तबादला आदेश में रायपुर बिलासपुर के कई अफसर बदले गए हैं, जारी तबादला आदेश के अनुसार –
गरिमा द्विवेदी को एसडीओपी अंबिकापुर से डीएसपी आईयूसीएडब्ल्यू रायगढ़
अभिषेक सिंह को एसडीओपी गौरेला बिलासपुर से एसडीओपी कोटा बिलासपुर
प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव को डीएसपी आईजी आफिस दुर्ग से एसडीओपी बालोद
जुनाज बड़ा को एसडीओपी रायगढ़ से डीएसपी मुख्यालय सरगुजा
सत्येंद्र पांडेय को डीएसपी रायपुर रेंज से सीएसपी नया रायपुर
श्याम सुंदर शर्मा को डीएसपी अजाक दुर्ग से सीएसपी भिलाई
नवीनशंकर को डीएसपी मुख्यालय बिलासपुर से डीएसपी अजाक दुर्ग
रंजीत एक्का को डीएसपी क्राइम सरगुजा से डीएसपी जिला कोरिया
गोविंद राम डीएसपी क्राइम कबीरधाम से डीएसपी क्राइम ब्रांच सरगुजा
जेपीएन सिंह एसडीओपी बिलाईगढ़ से डीएसपी पीएचक्यू
वीरेंद्र कुमार शर्मा को डीएसपी क्राइम रायगढ़ से डीएसपी क्राइम राजनांदगांव
प्रशांत शुक्ला एसडीओपी बीजापुर से सीएसपी राजनांदगांव
अशोक वांडेगांवकर को एसडीओपी खरसिया को एसडीओपी गौरेला बिलासपुर
सुरेंद्र साय पैकरा को सीएसपी कोरबा से सीएसपी सिविल लाइन बिलासपुर
अरुण जोशी को डीएसपी कोरबा से सीएसपी उरला रायपुर
गजेंद्र सिंह ठाकुर डीएसपी ट्रैफिक प्रोटोकाल रायपुर से डीएसपी राजनांदगांव
विश्वदीप त्रिपाठी को एसडीओपी कोटा बिलासपुर से सीएसपी कोतवाली बिलासपुर
गीता वाधवानी को एसडीओपी बेमेतरा से सहायक सेनानी आठवीं वाहिनी राजनांदगांव
अशोक जौन पन्ना को डीएसपी बीजापुर से एसडीओपी बीजापुर
माधुरी दिरही को एसडीओपी पाटन दुर्ग से डीएसपी आईयूसीएडब्ल्यू जांजगीर
नेहा वर्मा एसडीओपी धर्मजयगढ़ से डीएसपी रायगढ़
अर्जुन कुर्रे एसडीओपी कुनकुरी से एसडीओपी धर्मजयगढ़
बिनोद कुमार मिंज को डीएसपी महासमुंद हेडक्वार्टर से डीएसपी बलौदाबाजार
दिलीप मित्रा को उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार से आईयूसीएडब्ल्यू रायपुर
अनिल तिवारी को डीएसपी बिलासपुर से एसडीओपी सारंगढ़
राकेश जोशी को एसडीओपी बालोद से डीएसपी कार्यालय आईजी दुर्ग
शौकत अली को सीएसपी राजनांदगांव के नगर पुलिस अधीक्षक माना रायपुर
सपना चौधरी को सीएसपी उरला से एसडीओपी खरसिया रायगढ़
संजय तिवारी डीएसपी एस,आईबी रायपुर से एसडीओपी बिलाईगढ़
मयंक तिवारी को डीएसपी बलरामपुर से सीएसपी कोरबा
मनीष कुमार डीएसपी सरगुजा मुख्यालय से एसडीओपी कुनकुरी
गुरजीत सिंह डीएसपी रायपुर से डीएसपी ट्रैफिक दुर्ग
सतीश ठाकुर को डीएसपी ट्रैफिक दुर्ग से डीएसपी ट्रैफिक प्रोटोकाल रायपुर
मणीशंकर चंद्र डीएसपी ट्रैफिक राजनांदगांव से डीएसपी लाइन रायपुर