प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुनेश्वर कलिता समेत कमेटी के पदाधिकारियों का 25 को रायपुर प्रवास, शीर्ष नेताओं से कांग्रेस भवन में करेंगे चर्चा….प्रत्याशी चयन को लेकर होगी रायशुमारी
प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुनेश्वर कलिता, सदस्य अश्विन कोटवार और सदस्य रोहित चौधरी समेत पदाधिकारी 25 अगस्त को राजधानी रायपुर प्रवास पर रहेंगे | 25 अगस्त को राजीव भवन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और एआईसीसी के महामंत्री प्रशासन मोतीलाल वोरा, एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, एआईसीसी के सचिव डॉ. अरूण उरांव, डॉ. चंदन यादव भी उपस्थित रहेंगे ।
25 अगस्त के कार्यक्रम में भाग लेने के लिये स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुनेश्वर कलिता, सदस्य अश्विन कोटवार और सदस्य रोहित चौधरी 25 अगस्त को सुबह नियमित विमान सेवा से रायपुर पहुंचेगे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुनेश्वर कलिता, अश्विन कोटवार सदस्य, रोहित चौधरी सदस्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल सदस्य और कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव सदस्य है। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यगण 25 अगस्त कचतमो वरिष्ठ नेताओं, संचार समिति के पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के प्रमुखों से भेंट करेंगे।
बता दें कि 24 अगस्त को कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन भवन में दोपहर 12 बजे होगी । प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और एआईसीसी के महामंत्री प्रशासन मोतीलाल वोरा, एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया, एआईसीसी के सचिवद्वय डॉ. अरूण उरांव, डॉ. चंदन यादव उपस्थित रहेंगे। प्रदेश चुनाव समिति की सूची में भूपेश बघेल अध्यक्ष , और सदस्यो की सूची में टी एस सिंहदेव डॉ चरणदास महंत धनेंद्र साहू रविन्द्र चौबे सत्यनारायण शर्मा मुहम्मद अकबर देवती कर्मा रामदयाल उइके डॉ शिवकुमार डहरिया | इसके अतिरिक्त काँग्रेस के सभी 5 मोर्चासंगठनों के प्रदेश प्रमुख भी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे।