प्रदेश कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग विंग के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, हीरा यादव बने बिलासपुर शहर अध्यक्ष
बिलासपुर शहर कांग्रेस के युवा नेता हीरा यादव को अन्य पिछड़ा वर्ग के कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने की है ।
छात्र राजनीति व युवा कांग्रेस के महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष तक सक्रिय और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले युवा नेता हीरा यादव को संगठन में कांग्रेश पार्टी के प्रति सक्रियता को देखते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। वे विगत 18 वर्षों से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय हैं इस दौरान वे बिलासपुर के निर्वाचित युवक कांग्रेस जिला महासचिव होने का अवसर प्राप्त हुआ है इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव भी रहे
अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू एवं राष्ट्रीय समन्वयक खुर्शीद चौधरी छत्तीसगढ़ प्रभारी दिनेश कुमार राष्ट्रीय समन्वयक एवं सह प्रभारी छत्तीसगढ़ की सहमति एवं अनुमति के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने हीरा यादव को यह जिम्मेदारी सौंपी है उनकी नियुक्ति पर अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों में हर्ष है उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने व कांग्रेसी विचारधाराओं को लोगों तक पहुंचाने का लगातार प्रयास करते रहेंगे संगठन से मिले दायित्व का निष्ठावान पूर्वक निर्वहन करेंगे