पॉलिटिकल कैफेपॉलिटिकल पंच
Trending

पूर्व MLA युद्धवीर सिंह जूदेव का निधन, बेंगलुरू के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस….आज जशपुर लाया जाएगा पार्थिव शरीर

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव का आज तड़के सुबह निधन हो गया । युद्धवीर सिंह जूदेव ने बेंगलुरु के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली है । आपको बताते चले कि कल ही उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

Advertisement

लीवर के गंभीर संक्रमण से जूझ रहे थे, और किडनी भी सुचारु काम नहीं कर रही थी। सुबह क़रीब चार बजे युद्धवीर का देहावसान हुआ।

युद्धवीर सिंह के देहावसान के बाद उनके समर्थकों को करारा झटका लगा है। धारा के विपरीत तैरना और फ़ायर ब्रांड अंदाज वाला इस युवा नेता के जाने से पैलेस गहरे शोक में डूब गया है।

आज सुबह करीब 4 बजे अंतिम सांस ली। पूर्व राज्य सभा सदस्य रणविजय सिंह जूदेव ने निधन की पुष्टि की। दिवंगत युध्दवीर सिंह जूदेव पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र थे। निधन की खबर से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई। आज युध्दवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर जशपुर लाया जाएगा।

ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में बीजेपी का सीएम फेस!....मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर
READ
Advertisement
Back to top button