न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking : पूर्व CM रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता का DKS हॉस्पिटल से छुट्टी, राज्य सरकार ने बनाया OSD…. डीकेएस हॉस्पिटल के नए अधीक्षक होंगे केके सहारे

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता को रायपुर मेडिकल कालेज में ओएसडी नियुक्त किया है | डॉ पुनीत गुप्ता इससे पहले डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक एवं एकेडमिक इंचार्ज के तौर पर पदस्थ थे। वही राज्य सरकार ने डॉ कमल किशोर सहारे को डीके एस सुपर स्पेशलयटी हास्पीटल का अधीक्षक नियुक्त किया है |

Advertisement

बता दें कि राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता का प्रभार बदलते हुए उन्हें रायपुर मेडिकल कालेज में ओएसडी नियुक्त किया है | डॉ गुप्ता इससे पहले डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक एवं एकेडमिक इंचार्ज के तौर पर पदस्थ थे। बता दें कि मेडिकल कॉलेज में पहली बार ओएसडी नियुक्त किया गया है | इससे पहले यहां पर ये पद नहीं हुआ करता था | डॉ राज्य सरकार ने पुनीत गुप्ता के पास से सुपेवेडा की डायग्नोस्टिक का जिम्मा वापस लेते हुए उनसे ये विभाग वापस ले लिया है | डॉ पुनीत पर अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभा पाने के आरोप लगे हुए थे |

वही राज्य सरकार ने डॉ पुनीत के जगह पर राजनांदगांंव मेडिकल कालेज के निश्चेतना विभाग के प्रोफेसर डा कमल किशोर सहारे को डीके एस सुपर स्पेशलयटी हास्पीटल का अधीक्षक नियुक्त किया गया है |

IG ने उगाही करने वाले 6 पुलिसकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई....ट्रैफिक इंचार्ज लाइन अटैच… ASI व हवलदार समेत 5 का तबादला
READ
Advertisement
Back to top button