पॉलिटिकल कैफेपॉलिटिकल पंच

पूर्व CM रमन सिंह के ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए पूछा…..CM मैडम कौन है….पाप के घड़े तुम्हारे फूट चुके……..अब पश्चाताप की बारी है,

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एसआईटी जांच की मामला प्रदेश की राजनीति में तूल पकड़ती जा रही है, सुबह जहा एसआईटी जांच मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर हमला बोला था | वही शाम को प्रदेश कांग्रेस ने रमन सिंह के ट्वीट का पलटवार करते हुए कहा है कि पाप के घड़े तुम्हारे फूट चुके, अब पश्चाताप की बारी है |

Advertisement

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने सोशल पेज पर पोस्ट शेयर कर लिखा था कि 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से हमने प्रदेश के गरीब परिवारों व आदिवासी भाइयों-बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर कार्य किए हैं। यदि भूख से व्याकुल गरीब परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था करना @INCChhattisgarh की नज़र में अपराध है तो हो, यह काम मैं आगे भी करूँगा।

इसके साथ ही रमन सिंह ने अपने सोशल पेज पर 48 सेकेंड का एक वीडियों जारी करते हुए भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला था, जिसमें उन्होंने कहा था कि

बदले की इस जाँच से भला, सत्य को आंच कहा आयी है |
संख्या में अधिक हो जाने से भला, क्या सियारों ने ”सिंह” पर विजयी पायी है |
गरीबों को चावल देना, तुम्हारे नजर में अपराध है |
मेरे आदिवासी भाइयों का, क्या सरई का बीजा खाना याद है |
भूखों को खाना देना, अगर मेरे अपराध में गईं जाएगा |
तो लाख डिगा ले कदम मेरे, ये अपराध फिर से किया जाएगा |
अपने द्वेष के तराजू में, मेरे कर्मो को क्या तौलोगे |
वर्षों सेवा किया है हमने. क्या उस पर भी कुछ बोलोगे |
झूठे वादों से तुम पहुंचे हो, अब उन्हें पूरा करने की बारी है |
मेरे हौसलों को तोड़ने की चेष्टा न कर |
मेरे साथ मेरी छत्तीसगढ़ महतारी है |

ब्रेकिंग : थोड़ी देर में निगम महापौर सहित निकाय क्षेत्र के अध्यक्षों का आरक्षण का फैसला, राजधानी में दोपहर 12 बजे से प्रक्रिया होगी शुरू…प्रदेशभर की निगाहें टिकी
READ

वही कांग्रेस ने भी रमन सिंह के इस ट्वीट के बाद पलटवार करते हुए अपनी सोशल पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए रमन सिंह पर जमकर हम बोला है |

गरीबों को चावल देना तो है परोपकार
पर निवाला डकारने वाली CM मैडम कौन है यार?

अपने गुनाहों पर तुम कितना ही परदा करोगे
नान से लूटकर छत्तीसगढ़, कब तक पनामा भरोगे?

पाप के घड़े तुम्हारे फूट चुके
अब पश्चाताप की बारी है,

हमारे हौंसले तो आसमान से भी ऊंचे हैं
क्योंकि अब जनता की बारी है |

Advertisement
Back to top button