पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की भतीजी का बड़ा बयान – बेलतरा ही नहीं बल्कि किसी भी विधानसभा सीट से नहीं लड़ूंगी चुनाव – करुणा शुक्ला
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है, पिछले लोकसभा चुनाव में करुणा ने कांग्रेस का दामन थमा था |
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अत्यंत मुखर नेता के तौर पर पहचानी जानी वाली करुणा शुक्ल ने बेलतरा ही नहीं बल्कि पुरे प्रदेश के 90 विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है | उन्होंने यह बात सोमवार को संवाददातों से चर्चा के दौरान कही |
इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है, रमन सिंह का मोबाइल नहीं चलने वाला है | बेलतरा विधानसभा सीट से कांग्रेस टिकट की दावेदारी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वह किसी भी सीट से टिकट की दावेदारी नहीं करेंगे । बल्कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों पर कांग्रेस के चुनाव प्रचार में सक्रिय हिस्सेदारी निभाएंगे । उन्होंने यह भी कहा कि 2003 में भी चुनाव नहीं लड़ी थी, तो भाजपा की सरकार बनी थी और इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना सुनिश्चित है । करुणा ने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह राहुल गांधी से 4 पीढ़ियों का हिसाब मांग रहे हैं, वह सिर्फ एक सवाल का जवाब दे दें कि उन्हें तड़ीपार क्यों किया गया था ।