छत्तीसगढ़ खबरें

पुलिस-नायब तहसीलदार विवाद : IG ने थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच, SP से तीन दिनों के भीतर मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

बिलासपुर में हुए थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार विवाद के मामले में सरकंडा थाना प्रभारी तोपसिंग नवरंग को आईजी संजीव शुक्ला ने लाइन अटैच कर दिया है. वहीं आईजी ने इस मामले में बिलासपुर एसपी को तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ एवं राज्य प्रशासनिक सेवा संघ आज सरकंडा थाना के सामने काम बंद कर विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया था । इस मामले में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, गृहमंत्री समेत प्रदेश के सभी कलेक्टरों को ज्ञापन दिया गया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।

छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ एवं राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने बैठक लिया था. जिसमें सरकंडा थाना के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है. साथ ही संघ ने इस मामले में थाना प्रभारी तोपसिंग नवरंग की निलंबन और पुलिस द्वारा दर्ज की गई नायब तहसीलदार और उनके भाई के खिलाफ FIR को निरस्त करने की मांग है. वही इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

ये है पूरा मामला
मंगलवार को नायब तहसीलदार और सरकंडा थाना के पुलिस के बीच विवाद हो गया था. यह मामला कलेक्टर और एसपी तक पहुंच गया था. कलेक्टर के कहने पर थाना प्रभारी ने नायब तहसीलदार को छोड़ दिया था लेकिन उसके भाई के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।

CG भर्ती: सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी,12 दिसम्बर को होगी सेना भर्ती रैली, इन डॉक्युमनेट्स का होना है जरुरी

बस्तर में पदस्थ नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि वे स्टेशन से देर रात 2 दो बजे अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान थाना सरकंडा के दो आरक्षकों ने उन्हें रोका और. नायब तहसीलदार ने आरक्षकों पर गाली गलौच करने का आरोप लगाया है।

वहीं इस पर पुलिस का कहना है कि खुद को नायब तहसीलदार बताने वाले शख्स नशे में था. जब उनसे मेडिकल कराने की बात कहा गया तो वे नशे में थे।

CG मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का छापा, गौरव समेत अन्य लोगों से ED कर रही पूछताछ

नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र मिश्रा और उसके भाई को थाना लाया गया. जहां थाने में नायब तहसीलदार के भाई ने कलेक्टर को फोन लगाकर थाना प्रभारी से बात कराया गया जिसके बाद कलेक्टर के कहने पर दोनों को छोड़ दिया गया। वहीं बिलासपुर एसपी ने एडिश्नल एसपी को पूरे मामले की जांच करने को निर्देश दिए है।

CG Pre-board Exam: 10वीं-12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, देखें शेड्यूल

बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार को छुड़ाने आये उनके भाई विनय मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी . जिसके बाद पुलिस ने नायब तहसीलदार के भाई के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।

 

Back to top button
close