पीएल पुनिया का बयान, बोले – सितंबर के पहले हफ्ते में प्रत्याशियों की घोषणा करेगी कांग्रेस, हाईकमान लगाएगी अंतिम मुहर
साल के अंत में प्रदेश में होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों में सुगबुगाहट तेज़ हो गई है, 15 साल से विपक्ष में बैठे कांग्रेस सत्ता तक पहुँचने पूरी ताकत लगाते दिखाई दे रही है | प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने सितम्बर तक प्रत्याशी घोषणा करने का एलान भी कर दिया है, ताकि उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार और मतदाताओं से सीधे संपर्क करने का पर्याप्त समय मिल सके |
बता दे कि इस बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव लड़ने वाले दावेदारों को टिकट के लिए आवेदन फॉर्म अपने ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष के पास आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए निर्देश दिए थे, आवेदन जमा करने के लिए कल अंतिम तारीख है |
छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी पीएल पुनिया ने एक बयान देते हुए कहा कि अभी चुनाव लड़ने वाले इच्छुक दावेदार टिकट प्राप्त करने के लिए आवेदन कर रहे है, जितने भी नाम टिकट के लिए आएँगे, उन्हें पीसीसी सीधे हाईकमान के पास भेजेगा, वहीं पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया जाएगा | साथ ही पुनिया ने बताया कि सभी विधानसभा के टिकटों का वितरण सितम्बर के पहले या दूसरे हफ्ते तक कर दिया जाएगा |