पीएल पुनिया और भूपेश बघेल का हल्लाबोल!….पुनिया बोले – सरकार बनते ही चुन-चुन कर ऐसे अफसरों पर करेंगे कार्रवाई….भूपेश ने कहा – हर कार्यक्रम का करेंगे विरोध, भाजपाई अफसर कार्यकर्ताओं से जिस प्रवृत्ति में आएंगे पेश, कार्यकर्ता भी उसी प्रवृत्ति से देंगे मुहतोड़ जवाब
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने आज बिलासपुर में बड़ा बयान दिया है, प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करने बिलासपुर पहुंचे पीएल पुनिया ने दो टूक कहा है कि कांग्रेस ऐसे अफसरों को देख रही है, नाम दर्ज कर रही है, जिसे दिन भी हमारी सरकारी बनेगी, ऐसे किसी भी अधिकारी का बख्शा नहीं जायेगा, चुन-चुन कर कार्रवाई की जायेगी ।
बिलासपुर सिविल लाइन थाना के घेराव करने पहुंचे पीएल पुनिया ने कहा कि कुछ नेताओं के एजेंट बनकर काम करने वाले अफसरों पर कांग्रेस की नजर है, ऐसे अफसर का नाम नोट किया जा रहा है | पुनिया ने कहा कि भाजपा की ये सरकार तो अब जा रही है, कांग्रेस की सरकार बनेगी और सभी पर कार्रवाई की जायेगी, एक बात मैं साफ कह देना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकार में ऐसे किसी भी अफसर को बख्शा नहीं जायेगा, चुन-चुनकर कार्रवाई की जायेगी ।
मंच पर पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती है, कांग्रेस मुख्यमंत्री और मंत्री अमर अग्रवाल के कार्यकर्मों का विरोध करेगी, इस दौरान पुलिस प्रशासन के अफसर जैसा रवैय्या कार्यकर्ताओं से करेंगे, जिस प्रवित्ति से पेश आएंगे, उसी प्रवित्ति से कार्यकर्ता भी उनके साथ पेश आएंगे | कांग्रेस अब डरने वाली नहीं है, कांग्रेस मुहतोड़ जवाब देगी |
इस दौराब कांग्रेस नेताओं ने एकबार फिर सिविल लाइन थाना में घेराव के लिए घुसने का प्रयास किया, जिसके चलते पुलिस अफसरों और कांग्रेसियों में जोरदार झड़प हुई | कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया था | आखिरी में कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर घरना प्रदर्शन को अस्थाई रूप से स्थगित कराया |