देश - विदेश

पाटन प्रत्याशी के घोषणा करते ही अजीत जोगी को भूपेश ने दिया एक और झटका, पाटन के छजका नेता राकेश ठाकुर ने थामा कांग्रेस का दामन!…पूर्व CMO ने भी किया कांग्रेस ज्वाइन

चुनावी साल में एक के बाद एक आफिसर राजनीति के मैदान में अपनी भाग्य आजमाने कदम रख रहे हैं | पूर्व नौकरशाह के बाद आज पूर्व सीएमओ ने कांग्रेस का दामन थामा है, रिटायर्ड सीएमओ डॉ केआर सोनवानी को AICC महासचिव मोतीलाल वोरा, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के मौजूदगी पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कांग्रेस कि सदस्यता दिलाई |
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस उन्हें आरंग सीट से टिकट देकर विधानसभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है | हालाँकि डॉ सोनवानी ने अभी चुनाव लड़ने को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है |  उन्होंने कहा है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाउंगा | इससे पहले भी पूर्व आईएएस आरपीएस त्यागी और सरजियस मिंज भी कांग्रेस में शामिल हो चुके है |

जोगी कांग्रेस को भी झटका
जोगी कांग्रेस को एक और झटका मिलता दिखाई दे रहा है,  पाटन विधानसभा क्षेत्र के जोगी कांग्रेस के नेता और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर ने पार्टी छो कांग्रेस में वापसी की है । प्रदेश में अपनी सरकार बनाने विजय रथ यात्रा लेकर निकले जनता कांग्रेस जोगी ने आज एक और प्रत्याशी की नाम की घोषणा की है  है | जोगी कांग्रेस की प्रदेश महासचिव शकुंतला साहू को पाटन विधानसभा से प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा उम्मीदवार चुना है |  जिसके बाद राकेश ठाकुर ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस पार्टी में वापसी हुई है । राकेश जोगी कांग्रेस से पाटन से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन जोगी ने राकेश की दावेदारी को दरकिनार कर साहू को टिकट दे दिया |
दिलचस्प बात यह है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल अभी पाटन से कांग्रेस के विधायक है | अगर भूपेश बघेल पाटन विधानसभा से चुनाव लड़ते है तो शकुंतला साहू जोगी कांग्रेस के ओर से भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ेगी | अब देखने होगा कि जोगी कि सिपाही कांग्रेस के पीसीसी अध्यक्ष के ऊपर कितना भारी पड़ेगी |

 

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close