ताज़ातरीन

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक घमासान….TMC के दो और CPM के ‌1 विधायक ने थामा BJP का दामन, 50 पार्षद भी पार्टी में शामिल

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पश्चिम बंगाल से तीन विधायक मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए जिसमें बीजेपी नेता मुकुल राय के पुत्र शुभ्रांशू राय शामिल हैं, लोकसभा चुनाव में प्रभावकारी प्रदर्शन के बाद बीजेपी राज्य में अपनी स्थिति और मजबूत बनाने में लगी है |
शुभ्रांशू राय को आम चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियो को लेकर तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था, पार्टी मुख्यालय में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल राय की उपस्थिति में ये लोग पार्टी में शामिल हुए |

Advertisement

बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने बताया कि पार्टी में शामिल होने वाले अन्य विधायकों में तृणमूल कांग्रेस के तुषारक्रांति भट्टाचार्य और माकपा के देवेन्द्र नाथ राय शामिल हैं, इसके अलावा कई अन्य पार्षद पार्टी में शमिल हुए |

मुकुल राय की बड़ी भूमिका
तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगाने में मुकुल राय की भूमिका मानी जा रही है, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन में मुकुल राय प्रमुख शिल्पकारों में रहे हैं, बीजेपी ने  लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीती जबकि तृणमूल कांग्रेस की सीटों की संख्या घटकर 22 पर आ गई | मुकुल रॉय ने दिल्ली में दावा किया कि भगवा पार्टी का निकट भविष्य में 60 नगर पालिकाओं पर नियंत्रण हो सकता है,  उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगले दो-तीन महीनों में भाजपा राज्य में 55-60 नगर पालिकाओं पर नियंत्रण हासिल कर लेगी |

अभी यह पहला चरण
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पश्चिम बंगाल के तीन विधायक और 50 से ज्यादा पार्षदों ने भाजपा ज्वाइन कर ली है, उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुए वैसे ही अब बीजेपी में लोगों की ज्वाइनिंग भी सात चरणों में होगी, आज जो लोगों ने देखा यह इसका पहला चरण था |

जज्बा का सराहनीय पहल.....थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर.....ब्लड डोनेट करने वालों की दी जाएगी हेलमेट गिफ्ट
READ
Advertisement
Back to top button