पदभार सँभालते ही कांकेर कलेक्टर रानू साहू ने दिखाए तीखे तेवर, नर्सिंग होम का लाइसेंस रद्द, मचा हड़कंप
एक दिन पहले कांकेर कलेक्टर कि कमान संभालने के बाद आईएएस रानू साहू एक्शन में नजर आ रही है, शिकायत मिलने पर कांकेर कलेक्टर रानू साहू ने जिले की मदर मेरी नर्सिंग होम का नर्सिंग एक्ट के तहत लाइसेंस रद्द कर दिया गया है | नए कलेक्टर की इस बड़ी कार्रवाई ने हड़कंप मचा दिया है |
कांकेर स्थित मदर मेरी नर्सिंग होम में नर्सिंग एक्ट का जमकर उलंघन किया जा रहा था, अस्पताल में सुविधाओं के नाम पर केवल खानापूर्ती की जा रही थी. जिसकी शिकायत भी लगातार मिल रहा थी, नर्सिंग होम में डॉक्टर, नर्स, ऑक्सीजन के साथ अन्य नर्सिंग होम एक्ट के तहत् नर्सिंग होम में जरूरी सुविधा उपलब्ध नहीं था, जिसके बाद कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मदर मेरी नर्सिंग होम का लाइंसेस रद्द कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है |
बता दें कि हाल ही में आईएएस रानू साहू ने कांकेर कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया है, इससे पहले वे स्वास्थ्य विभाग में डायरेक्टर थीं, पदभार संभालते ही रानू ने ये बड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दी हैं |