न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

नशे की गिरिफ्त में नही होंगे अब युवा और बच्चे, हुक्काबार बंद होना पूरे बिलासपुर की जीत : शैलेश पांडेय

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री और पूरे मंत्रिमंडल का जताया आभार

Advertisement

सरकार के तीन साल और हुक्का बार चलाने वाले को तीन साल की सजा का आंकड़ा मेल खा रहा है अंततः विधानसभा के शीतकाल में सब से महत्वपूर्ण सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादन विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय वितरण का विनियम) संशोधन पारित हो गया। जिसके बाद अब हुक्का बार खोलना और चलाना दोनों अपराध होगा। राज्य के युवा वर्ग को नशे की इस लत से दूर भले ही सरकार ने विधानसभा में विधेयक लाकर किया हो मगर हुक्का बार में ताला लगवाने के लिए सबसे पहले बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने ही मोहिम छेड़ी थी ।

गौरतलब है कि शैलेश पांडे ने विधानसभा में राज्य के मुखिया गृहमंत्री स्वास्थ्य मंत्री समय सदन में मौजूद उन सभी का ध्यानाकर्षण के माध्यम से चेताया था कि हुक्का बार के संचालन से किस तरह प्रदेश का युवा वर्ग नशे की ओर बढ़ रहा है। विधायक पांडे की पहल के बाद प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी शहरों में संचालित हुक्का बार पार्लर ओ को पर रेट कार्रवाई करवाने का दौर शुरू कर दिया जिसके फल फल स्वरूप अब बिलासपुर तो क्या प्रदेश के किसी भी शहर के किसी भी कोने कोने में हुक्का बार पार्लर का संचालन पूरी तरह बंद हो गया है इधर शीतकालीन सत्र में विधायक पांडे के प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया और महत्वपूर्ण सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादन विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय वितरण का विनियम) संशोधन पारित हो गया। जिसके बाद अब हुक्का बार खोलना और चलाना दोनों अपराध होगा। इस विधेयक के पास होने से सबसे खास बात यह है कि अब प्रदेश में हुक्का बार का संचालन करने वाले को 3 वर्ष की सजा जिसमें सजा 1 वर्ष से कम नहीं होगी तो वही पचास तक जुर्माना लगाया जाएगा लेकिन जुर्माना दस हजार से कम नहीं होगा।

केंद्रीय सूचना आयोग का फरमान....भ्रष्टाचार में आरोपी IAS अधिकारियों के नाम उजागर करने दिए निर्देश
READ

युवा नस्ल को नशे की लक्ष्य लत से दूर करने में नगर विधायक शैलेश पांडे का राजनीतिक नेतृत्व काफी सराहनीय है।

आबकारी विभाग का अछूता, पुलिस ने किया काम.

हुक्का बार पार्लर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विधायक पांडे ने आवाज क्या बुलंद की मानो पुलिस के कान खड़े हो गए एक के बाद एक बिलासपुर शहर के करीब 27 हुक्का बार पार्लरओ में पुलिस ने धमक भी और कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई कर सभी को बंद कराया इसी तरह प्रदेश के सभी शहरों में भी पुलिस ने हुक्का बार पार्लरओ पर कार्यवाही की, लेकिन इसके बाद भी आबकारी विभाग हुक्का बार पर कार्यवाही करने से अछूता रहा विधायक पांडे के आगाज के बाद करीब करीब सभी हुक्का बार पार्लर जो फूड लाइसेंस के नाम से चल रहे थे सभी को बंद करा दिया गया।

शहर में कितने हुक्का बार हुए बंद विभाग के पास जानकारी नहीं.

विधायक पांडे के हुक्का बार के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के बाद एक बात सामने आई की शहर में पिछले दिनों कब कहां और कितने हुक्का बार संचालित हो रहे थे इस बात की जानकारी या कोई डिटेल आबकारी कार्यालय में नहीं है। आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पांडे से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमारे पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है या तो जिला आबकारी ऑफिस से संपर्क करें नहीं तो पुलिस वाले ही बता पाएंगे कि शहर में पिछले दिनों कितने हुक्का बार पार्लर संचालित हो रहे थे। वही आब नए नियम में आबकारी विभाग को कार्रवाई करने का अधिकार मिला है जिसे देखकर ही कुछ बता पाना संभव होगा।

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी ने लगाया पक्षपात करने का आरोप....मोदी-शाह की सोच को बताया महात्मा गांधी से अलग....हमने PM मोदी के झूठ को उजागर किया
READ
Advertisement
Back to top button