देश - विदेश

नरेंद्र मोदी की मिदनापुर रैली में पंडाल गिरने से 22 लोग जख्मी, पीएम घायलों का हाल-चाल लेने खुद अस्पताल पहुंचे, देखिये वीडियो

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान हादसा हो गया। पीएम के भाषण के दौरान पंडाल का एक हिस्सा गिर गया, जिससे 22 लोग जख्मी हो गए। भाषण समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मिदनापुर के जिला अस्पताल में घायल समर्थकों का हाल जानने पहंचे ।

कुछ समर्थकों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। ममता ने ट्वीट कर लिखा, ‘हम मिदनापुर की रैली में सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। राज्य सरकार उन्हें हर तरह की चिकित्सा सेवा मुहैया कराएगी ।

बताते चलें कि रैली में भाषण से पहले पीएम मोदी भीड़ को दीवार से नीचे उतरने कि हिदायत देते हुए नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण को कुछ देर के लिए रोक भी दिया था। अधिकारियों के अनुसार, ये पंडाल लोगों को बारिश से आश्रय देने के लिए रैली स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार के पास में बनाया गया था। रैली के दौरान पंडाल के अंदर भाजपा के कई उत्साही समर्थकों को भीड़ दिखाई दे रही थी। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय भाजपा इकाई के साथ-साथ मोदी के निजी कर्मचारी, उनके डॉक्टर और एसपीजी कर्मी घायल लोगों की मदद के लिए आगे आए।

बताते चलें कि सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर मिदनापुर में किसान रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इस रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने राज्य की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला।

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close