देश - विदेश
टाउन एवं कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट में हुआ तबादला, कृतिका सिन्हा रायपुर सहायक संचालक….देखिए सूची
राज्य शासन के गृह विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला करने के बाद अब संचालनालय, नगर तथा ग्राम निवेश में कार्यरत 3 अधिकारियों को अस्थाई प्रभार देते हुए तत्काल प्रभाव से तबादला किया है |
सूर्यभान सिंह ठाकुर को कोरबा उपसंचालक से राजनांदगांव भेजा गया है, वही केएस कंवर सहायक संचालक को कोरिया से कोरबा भेजा गया है, वही कृतिका सिन्हा बिलासपुर सहायक संचालक से नगर तथा ग्राम निवेश, अटल नगर जिला रायपुर में पदस्थ किया गया हैं।