न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

नए साल में हैं छुट्टियां ही छुट्टियां….2021 में सामान्य-सार्वजनिक अवकाश मिलाकर 98 दिन छुट्टी…सबसे ज्यादा अप्रैल, अगस्त और अक्टूबर में, देखें-साल 2021 का हॉलिडे कैलेंडर

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बीते साल कोरोना वायरस की वजह से ज्यादातर लोगों ने ये साल अपने घरों में ही बिताया है और 2021 को लेकर लोगों बहुत उम्मीदें हैं. लोग बेसब्री से नए साल में पड़ने वाली छुट्टियों का इंतजार कर रहे हैं ताकि घूमने-फिरने का प्लान बना सकें. इस साल बस दो ही छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं, ऐसे में ज्यादा छुट्टियां बर्बाद नहीं होंगी. साल 2021 का एक चौथाई वक्त छुट्टियों में बीतेगा । सालभर में सामान्य और सार्वजनिक अवकाश को मिलाकर करीब 98 छुट्टियां पड़ेंगी। यानी कर्मचारियों को 267 दिन ही काम करना होगा।

Advertisement

इनमें से कई छुट्टियां ऐसी भी हैं जो सामान्य अवकाश के आगे पीछे हैं। ऐसे में कर्मचारियों को एक साथ 2 से 3 दिन लंबी छुट्टी भी मिल सकती है। सबसे ज्यादा छुट्टियां अप्रैल, अगस्त और अक्टूबर में पड़ेंगे क्योंकि इन महीनों में 3 से 4 त्याेहार पड़ेंगे। दरअसल, साल 2021 में 52 रविवार और सेकंड-थर्ड शनिवार की छुट्टियोंं को मिलाकर कर्मचारियों को कुल 76 सामान्य अवकाश इस साल मिलेंगे। इसके अलावा दफ्तरों के लिए जारी सरकारी अधिसूचना के मुताबिक कर्मचारियों को 23 सार्वजनिक अवकाश भी मिलेंगे। इनमें से 2 स्वतंत्रता दिवस और महावीर जयंती रविवार को पड़ रहे हैं। ऐसे में ये ये छुट्टियां सामान्य अवकाश में ही शामिल हो जाएंगी। हालांकि, ज्यादातर छुट्टियां वर्किंग डे पर पड़ेंगी, जबकि वीकेंड कम ही तीज-त्योहार पड़ेंगे। कह सकते हैं कि नया साल अपने साथ बहुत सी छुट्टियां भी ला रहा है। सबसे ज्यादा सार्वजनिक अवकाश 4-4 दिन गुरुवार और शुक्रवार को पड़ेंगे। इसके अलावा सालभर में 8 ऐच्छिक अवकाश ऐसे हैं, जो रविवार को पड़ रहे हैं। बता दें कि सरकारी कर्मचारियों को सिर्फ 3 ऐच्छिक अवकाश लेने की ही इजाजत होती है।

निगम कमिश्नर कोरोना पॉजिटिव : बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर भी कोरोना की चपेट में, कोविड अस्पताल में कराया जा रहा है भर्ती…इससे पहले 2 IAS और IPS पाये गये हैं पॉजिटिव
READ

साल के बड़े त्योहार इन तारीखों पर
26 जनवरी मंगलवार गणतंत्र दिवस
11 मार्च गुरूवार महाशिवरात्रि
29 मार्च सोमवार होली
2 अप्रैल शुक्रवार गुड फ्राइडे
14 अप्रैल बुधवार अंबेडकर जयंती
21 अप्रैल बुधवार राम नवमी
25 अप्रैल रविवार महावीर जयंती
13 मई गुरूवार ईद उल-फितर
26 मई बुधवार बुद्ध जयंती
24 जून गुरूवार कबीर जयंती
20 जुलाई मंगलवार बकरीद
15 अगस्त रविवार स्वतंत्रता दिवस
22 अगस्त रविवार रक्षा बंधन
30 अगस्त सोमवार जन्माष्टमी
9 सितंबर गुरूवार तीजा
2 अक्टूबर शनिवार गांधी जयंती
15 अक्टूबर शुक्रवार विजयादशमी
19 अक्टूबर मंगलवार मिलादुन्नबी
4 नवंबर गुरूवार दीपावली
10 नवंबर बुधवार छठ पूजा
19 नवंबर शुक्रवार गुरु नानक जयंती
18 दिसंबर शनिवार गुरु घासीदास जयंती
25 दिसंबर शनिवार क्रिसमस

Advertisement
Back to top button