धर्म गुरु बालदास के बेटे लड़ सकते है लोकसभा चुनाव, बालदास ने कांग्रेस से की टिकट की मांग, हाईप्रोफाइल सीट से की दावेदारी… देखिए वीडियों
सतनामी समाज के धर्मगुरु बालदास के बेटे गुरू खुशवंत लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे है, वे जांजगीर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है | आज रायपुर कांग्रेस भवन में धर्मगुरु बालदास ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर अपने बेटे के लिए टिकट की मांग की |
लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए धर्मगुरु बालदास ने मीडिया को बताया कि वे अपने बेटे खुशवंत को जांजगीर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाना चाहते है | इसके लिए आज उन्होंने कांग्रेस के आला नेताओं से टिकट के लिए रायपुर कांग्रेस भवन में बात की |
घर्मगुरू बालदास ने कहा कि जांजगीर लोकसभा सीट सुरक्षित सीट है, उनके बेटे वही से चुनाव लड़ना चाहते है, हमें सतनामी समाज के साथ ही साथ सभी समाजों का समर्थन मिलेगा |
आगे उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ एक ही सीट जीती थी इस बार कांग्रेस पूरे 11 लोकसभा सीट जीतेगी |
बता दें कि सतनामी समाज के धर्मगुरु बालदास ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने बेटे और समर्थकों के साथ कांग्रेस में प्रवेश किया था, और इसका लाभ कांग्रेस को मिला भी था |