देश - विदेश

धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना लोगों के लिए साबित हो रहा फायदेमंद, रायगढ़ जिले में अब तक लोगों को मिली पौने तीन करोड़ रुपये की छूट

आम नागरिकों को रियायती दरों में उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 20 अक्टूबर 2020 से श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना शुरू की गई है।

शासन द्वारा सस्ती दरों में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने की पहल आम नागरिक के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं। इस योजना से लोगों के दवाई में आने वाले बेहिसाब खर्चा में लगाम लगा है, वही पॉकेट को भी बड़ी राहत मिली है। रायगढ़ जिले में इस योजना से अब तक पौने तीन करोड़ रुपये की छूट का लाभ लोगों को मिला है। वर्तमान में जिले के कुल 11 स्थानों में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जहां कम दरों पर उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है, जहां अब तक कुल 4 करोड़ 37 लाख 33 हजार 251 रुपये की दवाई बिक्री की जा चुकी है। जिसमें मिली छूट से जनसामान्य को 2 करोड़ 84 लाख 19 हजार 634 रुपये का फायदा हुआ है। बाराद्वार निवासी श्री श्याम लाल यादव कहते हैं कि अशर्फी देवी हॉस्पिटल में उनके बच्चे का इलाज चल रहा था। इस दौरान वहां संचालित श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में दवाई लेने से 70.10 प्रतिशत की छुट दी गई । उन्हे 1110 रूपए की मेडिसिन के लिए मात्र 346 रूपए चुकाने पड़े।तब से वह यही से दवाई खरीदते है, उनका कहना है कि यहां दवाइयां अन्य मेडिकल दुकान से सस्ती है। धरमजयगढ़ निवासी अख्तर हुसैन कहते वो हमेशा जेनेरिक दवाइयां को प्राथमिकता देते है, यह बेहतर होने के साथ सस्ती होती है। रायगढ़ जिले में 11 दवा दुकानें संचालित हो रही हैं। जिसमें रायगढ़ शहर में दो दवा दुकानें एक अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय व दूसरा पुराना सारंगढ़ बस स्टैण्ड में चल रहा है। वहीं जिले के सभी नगरीय निकाय मुख्यालय धरमजयगढ़, सरिया, पुसौर, लैलूंगा, बरमकेला, किरोड़ीमलनगर, घरघोड़ा, खरसिया एवं सारंगढ़ में दवा दुकान चल रही है।

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close