देश - विदेश

देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटक, असम के कोकराझार में केंद्र

बिहार पश्चिम बंगाल सहित देश के कई इलाकों में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए | भूकंप से किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं होना बताया जा रहा है | भूकंप आने के बाद कई क्षेत्रों में हलचल मच गई है | लोग अपने अपने घरों से बहार निकलकर  सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए थे |
बता दें कि आज सुबह  बिहार,पश्चिम बंगाल, असम और नागालैंड में तेज भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए है | बताया जा रहा है कि असम का कोकराझार भूकंप का केंद्र था | असम के कोकराझार में 5.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किये गये है | बिहार के साथ-साथ, पश्चिम बंगाल के कूच बेहर, अलीपिरदौर, दार्जलिंग में झटके महसूस किये गये हैं | बताया जा रहा है कि भूकंप 10.20 मिनट पर आया. जिसकी गहराई 13 किलोमीटर मापी गई, भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों में पहुंच गए थे |
भूकंप से किसी भी प्रकार की हानि नहीं
भूकंप अधिकारीयों ने बताया कि भूकंप  के झटके आने से किसी भी प्रकार  की जन हानि होने की खबर नहीं आई है | सुबह भूकंप  के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरो से निकल कर सुरक्षित स्थान में पहुंच गए थे | असम का कोकराझार भूकंप का केंद्र  बताया जा रहा है | असम के कोकराझार में 5.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किये गये. बिहार के साथ-साथ, पश्चिम बंगाल के कूच बेहर, अलीपिरदौर, दार्जलिंग में झटके महसूस किये गये हैं, बताया जा रहा है कि भूकंप 10.20 मिनट पर आया, जिसकी गहराई 13 किलोमीटर मापी गई | हरियाणा के झज्जर में सुबह 5.43 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई |
पहले भी महसूस किये गए है भूकंप के झटके
बताया जा रहा है कि 10  सितम्बर रविवार को उत्तरप्रदेश के मेरठ और दिल्ली सहित कई इलाकों में भी भूकपं के झटके का मासूस किया गया था | इसके साथ ही इसी दिन हरियाणा के झज्जर जिले में झटके महसूस किए गए थे | जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 आंकी गई थी |  दिल्ली भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है.

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibomcasibom güncelcasibom giriscasibom mobil girişcasibom girişcasibom
close