देखिये तस्वीरें : ब्लैक ड्रेस, फ्लेग और ब्लैक गाड़ी में सवार होकर PM मोदी के विरोध करने निकले PCC अध्यक्ष, खुद गाड़ी चला रहे भूपेश बघेल, TS सिंहदेव भी बिलासपुर से हुए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कला झंडा दिखाने प्रदेशभर से कांग्रेस जांजगीर चाम्पा के लिए निकल चुके हैं | रायपुर से पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ब्लैक ड्रेस, ब्लैक झंडा और ब्लाक गाड़ी की स्टेरिंग खुद थामे जांजगीर चाम्पा के लिए निकल गए हैं, वहीँ बिलासपुर से नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव कांग्रेसियों के साथ रवाना हो चुके हैं | जांजगीर चाम्पा में चरणदास महंत कमान संभाले हुए हैं |
प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक स्वागत के लिए रायपुर से रवाना हो चुका हूं।
लोकतंत्र के इन हत्यारों, गोडसे के वंशजों और हिटलर के भक्तों को ऐतिहासिक सबक सिखाने का वक़्त आ चुका है।
कांग्रेस का एक एक सिपाही इस बार वो लड़ाई लड़ेगा कि रमन सिंह से लेकर अमित शाह और मोदी तक याद रखेंगे। pic.twitter.com/wb1cZWJHLB
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) September 22, 2018
बता दें कि नरेंद्र मोदी आज जांजगीर-चांपा में एक किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे । वहीं कांग्रेसी बिलासपुर में कांग्रेस भवन में घुसकर लाठीचार्ज के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाएँगे | भूपेश बलौदा बजार, टीएस सिंहदेव अकलतरा और महंत चाँपा से होते हुए सभा स्थल तक पहुंचेंगे । सुरक्षा के मद्देनजर जांजगीर-चांपा एसपी ने यहां के सभी प्रवेश मार्गों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है । सभी प्रवेश मार्गों में बैरिकेट लगाया गया है ताकि कांग्रेसी नेताओं को रास्ते पर ही गिरफ्तार किया जा सके ।
पहले झीरम काण्ड में प्रदेश के नेतृत्व की हत्या, फिर बिलासपुर काण्ड से प्रदेश भर में दहशत फैलाने की कोशिश.
नरेंद्र मोदी और रमन सिंह दोनों ही जानते हैं कि अगर वो सत्ता से बाहर हो गये, तो उनको जेल तक का सफर तय करना पड़ सकता है.
चोर चौकीदार और हिटलर रमन का जाने का समय अब आ गया है… pic.twitter.com/EjGnClNc5t— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 22, 2018
सुबह से ही इन सभी नेताओं पर पुलिस नजर रखी हुई है, भूपेश के काफिले के पीछे पीछे पुलिस की काफिला भी निकल चुकी है | जांजगीर चाम्पा पहुंचे से पहले कभी भी ये कांग्रेस नेता गिरफ्तार किये जा सकते हैं |