देश - विदेश

देखिये तस्वीरें : ब्लैक ड्रेस, फ्लेग और ब्लैक गाड़ी में सवार होकर PM मोदी के विरोध करने निकले PCC अध्यक्ष, खुद गाड़ी चला रहे भूपेश बघेल, TS सिंहदेव भी बिलासपुर से हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कला झंडा दिखाने प्रदेशभर से कांग्रेस जांजगीर चाम्पा के लिए निकल चुके हैं | रायपुर से पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ब्लैक ड्रेस, ब्लैक झंडा और ब्लाक गाड़ी की स्टेरिंग खुद थामे जांजगीर चाम्पा के लिए निकल गए हैं, वहीँ बिलासपुर से नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव कांग्रेसियों के साथ रवाना हो चुके हैं | जांजगीर चाम्पा में चरणदास महंत कमान संभाले हुए हैं |

बता दें कि नरेंद्र मोदी आज जांजगीर-चांपा में एक किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे । वहीं कांग्रेसी बिलासपुर में कांग्रेस भवन में घुसकर लाठीचार्ज के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाएँगे | भूपेश बलौदा बजार, टीएस सिंहदेव अकलतरा और महंत चाँपा से होते हुए सभा स्थल तक पहुंचेंगे । सुरक्षा के मद्देनजर जांजगीर-चांपा एसपी ने यहां के सभी प्रवेश मार्गों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है । सभी प्रवेश मार्गों में बैरिकेट लगाया गया है ताकि कांग्रेसी नेताओं को रास्ते पर ही गिरफ्तार किया जा सके ।

सुबह से ही इन सभी नेताओं पर पुलिस नजर रखी हुई है, भूपेश के काफिले के पीछे पीछे पुलिस की काफिला भी निकल चुकी है | जांजगीर चाम्पा पहुंचे से पहले कभी भी ये कांग्रेस नेता गिरफ्तार किये जा सकते हैं |

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom
close