देश - विदेश
…जब मंच पर भिड़ गए विधायक बाफना और भाजपा नेता, जमकर हुई तू तू-मैं मैं, फिर माइक की छिना-झपटी, लोग लेते रहे मजे, देखिए वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के कारण भाजपा की जमकर किरकरी हो रही है । इस वीडियो में भाजपा के विधायक और युवा नेता एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान आपस में झगड़ते हुए देखा जा रहा है । ये वीडियो भाजपा के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें भाजपा विधायक लाभचंद बाफना और भाजपा के जिला पंचायत सदस्य बसंत अग्रवाल के बीच हो रही लड़ाई का है ।
जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर दोनों नेता माइक एक दूसरे से छीनते हुए आपस में झगड़ने लगे | हैरानी की बात ये थी कि इस कार्यक्रम में दिल्ली से आयी भाजपा परिवेक्षक नेत्री भी मौजूद थी | उनका लिहाज किये बगैर दोनों नेता भरी जनता के सामने लड़ने लगे | ये सब सार्वजनिक मंच पर होता रहा और वहां मौजूद भीड़ देखती रही
वायरल वीडियो के बारे में विधायक लाभचंद बाफना का कहना है कि
कार्यक्रम में स्वागत का कार्यक्रम पूरा हो गया था, इसके बाद दिल्ली से आई हुई परिवेक्षक को अपनी बात रखने कहा गया था, इसके बावजूद स्वागत कराया जा रहा था, क्षेत्र मेरा होने के नाते मैंने व्यवस्था सुधरते हुए उन्हें स्वागत के कार्यक्रम को विराम लगाने कहा | इसपर विवाद वाली कोई बात नहीं है |
बसंत अग्रवाल का कहना है कि
मुझे सम्मान से कुछ कहते मैं मान जाता, असम्मानित करके मुझसे माइक छीनकर मंच से उतर दिया गया | विधायक जी ने जो किया उससे भाजपा का हर कार्यकर्ता अपमानित है।