देश - विदेश

देखिए तस्वीरें : ताजमहल के साये में कुछ यूं नजर आई ये चर्चित IAS जोड़ी, बेहद दिलचस्प है दोनों IAS की लव स्टोरी
 


देश की चर्चित आईएएस जोड़ी टीना डाबी ने रविवार को अपने पति आमिर उल शफी के साथ ताजमहल का दीदार किया । लव मैरिज करने के बाद सुर्खियों में आई इस जोड़ी के साथ उनके परिवार के कुछ लोग भी थे ।

ताज में कुछ लोगों ने टीना डाबी और अतर आमिर उल शफी खान को पहचान लिया । इसके बाद उनके साथ फोटो शूट भी करवाए । यूपीएससी की टॉपर रहीं टीना डॉबी और उनके आईएएस पति आमिर ने ताज पर जमकर फोटोग्राफी करवाई ।

टीना और आमिर ने लगभग एक घंटे से ज्यादा वक्त ताजमहल में बिताया । आईएएस टॉपर जोड़ी ने ताज को बेहद खूबसूरत बताया । इस दौरान दोनों आईएएस अफसर काफी कूल नजर आए ।

टीना ने वर्ष 2015 की यूपीएएससी परीक्षा में टॉप किया था, जबकि जम्मू कश्मीर के आमिर को दूसरा स्थान मिला था। कुछ ही समय पहले टीना ने आमिर के साथ लव मैरिज की है। वो इस समय राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और अजमेर में तैनात हैं।

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close