तस्वीरों में मुख्यमंत्री का बिलासपुर दौरा : बुजुर्ग राधा की इच्छा पर मुख्यमंत्री ने ली सेल्फी….शहरवासियों को मदर-चिल्ड्रन हॉस्पिटल की मिली सौगात
प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह के हाथों से स्मार्टफोन पाकर वृद्ध महिला राधा सोनवानी प्रसन्न हो कर उन्होनें मुख्यमंत्री से एक सेल्फी लेने का आग्रह किया । उनकी चेहरे पर खुशी देख डॉ. सिंह भी उन्हें इंकार नहीं कर सके, उन्होंने तुरंत अपने मोबाइल से राधा सोनवानी के साथ सेल्फी ली ।
बता दे कि इन दिनों प्रदेश सरकार द्वारा मोबाइल तिहार मनाया जा रहा हैं, जिसमें संचार क्रांति योजना के तहत महिलाओं, युवाओं को मुफ्त में मोबाइल फोन बांटा जा रहा हैं, इसी के चलते आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह मोबाइल तिहार में शामिल होने बिलासपुर जिला मुख्यालय पुलिस मैदान पहुंचे, जहां जिले के 10 शहरों के लगभग 25 हजार हितग्राहियों को स्मार्ट फोन वितरण का शुभारंभ किया ।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुछ हितग्राहियों को मोबाइल फोन वितरित कर बिलासपुर जिले के 10 शहरों के लगभग 25 हजार हितग्राहियों को स्मार्ट फोन वितरण का शुभारंभ किया। बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के 14 हजार 769 हितग्राहियों को मोबाइल फोन वितरित किए गए। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री अमर अग्रवाल, संसदीय सचिव राजू क्षत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सवन्नी, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू और नगर निगम बिलासपुर के महापौर किशोर राय कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।