राजनीति

तस्वीरों में शैलेश पाण्डेय का “मेगा शो” : हजारों कार्यकर्ता और सैकड़ों गाड़ियों का काफिला लेकर पेंड्रा पहुंचे शैलेश, कोटा विधानसभा से भरा फार्म, जगह-जगह आतिशी स्वागत….शैलेश बोले – कोटा की आन, बान और शान है कांग्रेस, देखिए वीडियो

कांग्रेस के तेज तर्रार नेता और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पाण्डेय ने आज कोटा विधानसभा के लिए अपना फार्म जमा कर दिया । वे हजारों कार्यकर्ताओं और सैकड़ों गाड़ियों का काफिला लेकर बिलासपुर से कोटा ,गौरेला और पेंड्रा पहुंचे । इस दौरान बिलासपुर से लेकर कोटा, गौरेला, पेंड्रा में कांग्रेस के नेताओं और उनके समर्थकों ने के नेताओं ने जगह-जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।  ढोल ताशे और बाजे गाजे के साथ हजारों कार्यकर्ता शैलेश पाण्डेय जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे । उनके फार्म भरने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा । आज शैलेश पाण्डेय के कोटा विधानसभा में फार्म जमा करने से उनके बिलासपुर के दावेदारी की अटकलें खत्म हो गई और यह तय हो गया कि वे कोटा से ही कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे ।

गौरतलब है कि इस  साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कोटा विधानसभा शैलेश पाण्डेय को बिलासपुर और कोटा दोनों विधानसभा में प्रबल दावेदार माना जा रहा  है । कुछ दिन पहले शैलेश पाण्डेय ने कोटा विधानसभा से फार्म लिया था ।  इसके बाद आज 7 अगस्त अंतिम तिथि को व पूरे लाव-लश्कर और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ अपना फॉर्म जमा करने पहुंचे ।  इस दौरान उनके काफिले में लगभग 300 गाड़ियां थी ।  बिलासपुर से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के समर्थकों के साथ उनका काफिला कोटा के लिए निकला । इसके बाद कोटा के नाका चौक, चंडी मंदिर और रेलवे स्टेशन चौक में कोटा के कांग्रेसियों ने उनका आतिशी स्वागत किया । घर की महिलाएं और बच्चे उनका तिलक करने के लिए सड़कों पर खड़े नजर आए । उन्होंने कोटा ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में अपना फॉर्म जमा किया । इसके वे गौरेला के लिए निकल पड़े ।

इस बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता और उनके समर्थक रास्ते में हर चौक और गांव में उनका गर्मजोशी जोशी से स्वागत करते रहे। देखते ही देखते काफिला बढ़ता ही गया । इसके बाद वे गौरेला नगर ब्राह्मण विकास परिषद और चौक में  नगर वासियों लोगों ने उनका स्वागत किया । शैलेश पांडे ने गौरेला ब्लॉक कार्यालय में फार्म जमा किया।  गौरेला नगर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला और पटाखों से उनका स्वागत किया। इसके बाद शैलेश पांडे का काफिला पेंड्रा के लिए निकल निकल पड़ा यहां बस स्टैंड चौक में आम सभा की गई जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और जनसमूह को शैलेश पांडे ने संबोधित किया और उनसे आशीर्वाद मांगा  ।

शैलेश पांडे ने पेंड्रा के ब्लॉक दफ्तर में जाकर अपना फार्म जमा किया इस अवसर पर अरुण त्रिवेदी, आदित्य दीक्षित, राकेश शर्मा, सुभाष अग्रवाल, आदित्य दीक्षित, संतोष गुप्ता, संतोष अग्रहरि, लच्छू महाराज, शैलेंद्र जायसवाल, प्रतीक त्रिवेदी, हासिम अली, आशीष मोनू, अवस्थी बिट्टू वाजपेई, अजीत पांडे, अजहर खान, फ़राज़ अहमद, शिवा पांडे, पुष्प कांत कश्यप, अभिषेक मिश्रा, यासीन अली, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामफल भिजवार, प्रशांत श्रीवास, अमोल पाठक, सरदार इक़बाल सिंह, सादिक खान, अशोक शर्मा, भारत राजपूत, सत्यनारायण तिवारी, मोनू अवस्थी, सोहैल बाबर खान, अपूर्व तिवारी, अमित पाठक, गिरिजा केशरवानी, इल्यास कुरेशी, मिर्जा रफीक बेग हासिम, रमेश मरावी , रामचंद्र पकिकर, जयराज दिक्सित, नीरज ठाकुर, अरुण त्रिवेदी, कृष्णा सागर, प्रबोधा पांडेय, कृष्णा अभिषेक, रिज़वान अली, श्रीकांत मिश्रा, वीरेंद्र मिश्र, रईस खान, जय दत्त तिवारी, अमित जांगड़ा, जाइलेज सिंह, संध्या राव, मो दानिश, राकेश सोनी, शरबर खान, अतुल अग्रवाल, चीटू, अख्तर अली, कमलेश, अवदेश, गुर्जर सतीश, नाडर, भलेश्वर ठाकुर तेज़ राजपूत, शंकर श्रीवास, अंशुल तिवारी, रफीक अहमद, संतोष मिश्रा, शमशाद अली सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के समर्थक और कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे  |

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close