तखतपुर हाईप्रोफाइल मामला : मंत्री के रिश्तेदार और पूर्व विधायक के बेटे को हाईकोर्ट से मिली जमानत, पुलिस से मारपीट करने का आरोप
कुछ दिनों पहले तखतपुर में पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के मामले में जेल में बंद आरोपी मंत्री के रिश्तेदार और पूर्व विधायक के दोनों पुत्रों को हाईकोर्ट से राहत मिलते दिखाई दे रही है, हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए दोनों आरोपियों को जमानत दे दी है |
बता दें कि 6 जुलाई को तरुण खांडेकर और निक्की खांडेकर का विवाद पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी से रात में हो गया था, खांडेकर बंधु पर पुलिस ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट की थी जिसके लिए पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था दोनों भाई जेल में थे, जिन्हें आज हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली और दोनों को जमानत मिल गई है |
बता दें कि तरुण खांडेकर मुंगेली जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा खांडेकर के पति हैं और इनके पिता पूर्व विधायक चोवादास खांडेकर है खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले के करीबी रिश्तेदार है, जिसके चलते पूरा मामला काफी सुर्खियों में बना रहा |