चुनाव

तखतपुर पहुंचे CM रमन सिंह!…बिलासपुर में देर शाम करेंगे रोड शो, नगर घड़ी चौक का देंगे सौगात

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज डोंगरगढ़ से अटल विकास यात्रा की शुभारंभ करने के बाद बिलासपुर जिले के विधानसभा तखतपुर पहुँच चुके हैं | मुख्यमंत्री मंच पर हितग्राहियों का स्वागत कर रहे हैं | जिसके बाद शाम को बिलासपुर तिफरा पहुंचेंगे | तिफरा से विकास रथ से रोड शो करते हुए सर्किट हॉउस पहुंचेंगे | मुख्यमंत्री इस दौरान तखतपुर एवं बिलासपुर में 250.19 करोड़ की लागत के 89 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे |

 

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह विकास यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत आज डोंगरगढ़ से कर चुके हैं | इस विकास यात्रा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हरीझंडी दिखाया | इस बार विकास यात्रा का नाम बदलकर अटल विकास यात्रा के नाम से शुरू की जा रही है |5 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक चलने वाली इस विकास यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरे राज्यों के भाजपा शासित मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल |  मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह  माँ बम्लेश्वरी के मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद यात्रा की शुरुआत किये हैं | तखतपुर में मुख्यमंत्री जनसभा को सम्बोधित करेंगे | मुख्यनत्री डॉ रमन सिंह तखतपुर में जनसभा को सम्बोधित करने के साथ ही कार्यक्रम में 327 हितग्राहियों को 24 लाख रूपये की सामग्री का वितरण करेंगे | अटल विकास यात्रा में शासकीय जेएमपी शाला मैदान तखतपुर में आयोजित कार्यक्रम में 179 .02 करोड़ रुपये की लागत के 33  कार्यों का भूमिपूजन और 70 .55  करोड़ के लागत 55  कार्यों का लोकार्पण करेंगे | शाम 6 बजे शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 7 बजे विकास रथ से तिफरा से रोड शो करते हुए सर्किट हाउस पहुंचेंगे | सर्किट हाउस में मीसाबंदियो से रात्रि 8.30 बजे मुलाकात करने के बाद वही विश्राम करेंगे | इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्री अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, सांसद लखन साहू, छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, महिला आयोग के अध्यक्ष हर्षिता पांडेय, विधायक राजू क्षत्रिय समेत कई नेता उपस्थिति थे |


बिलासपुर को देंगे घड़ी चौक की सौगात 


मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कल 10 बजे मिडिया से बात करेंगे |उसके बाद 11 बजे टाउन हॉल में छात्र छात्राओं के कार्यक्रम में शामिल होंगे | बिलासपुर नगर निगम द्वारा निर्मित नगर घड़ी चौक का लोकार्पण करेंगे फिर उसके बाद जीआईएस बेस्ड मेकेनाइज्ड स्वीपिंग का शुभारंभ  करेंगे |वे इस कार्यकर्म में शामिल होने के बाद बिलासपुर से जशपुर जिले के लिए रवाना होंगे | बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह का 3 दिनों के दौरे कि रुपरेखा तैयार की गई है इस दौरान मुख्यमंत्री बिलासपुर,जशपुर,रायपुर,बलौदाबाजार,भाटापारा,गरियाबंद,और महासमुंद का दौरा  करेंगे |
मुख्यमंत्री करेंगे करोड़ों रूपए की भूमिपूजन
अटल विकास यात्रा में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह बिलासपुर जिले में तखतपुर एवं बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रमों में 250.19 करोड़ की लागत के 89 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।वही बिलासपुर के नेहरू चैक में निर्मित 62 लाख रूपये लागत के नगर घड़ी चैक और अटल स्मृति पटल का लोकार्पण करेंगे।इसके साथ ही खम्हरिया-राजपुर-दैजा मार्ग लंबाई 12.35 किलोमीटर का चैड़ीकरण लागत 31.54 करोड़ रूपये, कठमुण्डा व्यपवर्तन योजना के तहत मिट्टी एवं 10 नग पक्के कार्य लागत 3.57 करोड़ रूपये, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र पेण्डारी लागत 2.01 करोड़ रूपये, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र गनियारी लागत 1.73 करोड़ रूपये, मेढ़पार से भुल्कहा मार्ग लंबाई .78 किमी. लागत 1.65 करोड़ रूपये शामिल है। इसी तरह मुख्यमंत्री द्वारा मंगला भैसाझार मार्ग उन्नयन एवं पुनर्निर्माण लागत 111.96 करोड़ रूपये, उस्लापुर से दैजा मार्ग चैड़ीकरण लंबाई 10 किमी. लागत 26.81 करोड़ रूपये, मल्टीयूटीलिटी सेंटर गनियारी लागत 3.68 करोड़ रूपये, मंुंगेली मार्ग से घुरू अमेरी गोकुल धाम पहुंच मार्ग लंबाई 1.96 किमी. लागत 2.66 करोड़ रूपये और खरकेना मुरू मुख्यमार्ग से पाली पहुंच मार्ग लंबाई 2 किमी. लागत 2.50 करोड़ रूपये का भूमिपूजन करेंगे।

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom
close