डेंगू से हो रही मौतों पर स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर का विवादित बयान!…बोले – जो हॉस्पिटल देर से गए उनकी खुद की गलती है, डेंगू के रोकथाम में सरकार के तरफ से कोई कमी नहीं
पिछले एकमाह से प्रदेश में फैले डेंगू को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर एकबार फिर विवादित बयान देकर विवादों से घेरते नजर आ रहे हैं | स्वास्थ्य मंत्री चंद्राकर ने रायपुर में डेंगू से हो रही मौतों पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जो हॉस्पिटल देर से गए उनकी खुद की गलती है, डेंगू के रोकथाम में सरकार के तरफ से कोई कमी नहीं है, सरकार नियंत्रण को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है | मौसम खुलने से ही डेंगू पर नियंत्रण हो सकेगा | मंत्री के इस बयान के बाद प्रदेश में एक बार फिर सियासी बवाल मचने की संभावना है |
बता दें कि पिछले एकमाह से प्रदेश में डेंगू का कहर जारी है, प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में डेंगू से मौतों का सिलसिला जारी है, अब तक प्रदेश में तक़रीबन 36 मौतें हो चुकी है | डेंगू को लेकर शुरुवात से ही स्वास्थ्य मंत्री विवादों से घिरे नजर आ रहे हैं, पहले डेंगू इफेक्टेड क्षेत्रों में जाने से डाक्टरों में भय वाले बयान, फिर माह भर बाद डेंगू इफेक्टेड क्षेत्र के दौरे को लेकर, जिसके बाद आज इस बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं | प्रदेश में अभी भी डेंगू का प्रभाव काम नहीं हो सका है, राज्य सरकार बार-बार डेंगू पर कंट्रोल का दावा तो करती है, लेकिन वह दावा सिर्फ कागजों में ही दिखाई दे रही है | अभी भी प्रदेश में डेंगू का कहर जारी है |