देश - विदेश

डेंगू ने ली एक और जान, चरोदा के प्रवीण की हुई मौत, हैदराबाद में चल रहा था ईलाज, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 26

प्रदेश में डेंगू से मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है | डेंगू के रोकथाम में नाकाम सरकारी सिस्टम ने एक और जान ले ली है |  भिलाई के चरोदा निवासी डॉ प्रवीण अग्रवाल की डेंगू से मौत हो गई है, प्रवीण का इलाज हैदराबाद में चल रहा था | प्रदेश में डेंगू से मरने वालों की संख्या अब 26 तक पहुंच गई है |

पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ में डेंगू का कहर जारी है, दिनों-दिन डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, तो वही प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में डेंगू के मरीज मिल रहे है | भले ही राज्य सरकार डेंगू में काबू पाने की बात कह रही हो, लेकिन मौत का आंकड़ा नधते देख यह सरकारी दावा खोखला नजर पड़ता है |  प्रदेश में कई जिलों में डेंगू से मौत हो चुकी है, लेकिन सबसे ज्यादा मौत दुर्ग भिलाई में हुई है, प्रदेश में डेंगू से अब तक 26  लोगों की मौत हो चुकी है |

बताया जा रहा है कि एक दिन पहले यानि बुधवार को छावनी मंगल बाजार के रहने वाले नमो यादव का भी डेंगू से मौत हो गई है, डेंगू को नियंत्रण करने के लिए रायपुर जबलपुर दिल्ली टीम के साथ राज्य जिले निगम और जिला प्रशासन  के आला अधिकारी लगे हुए है, फर भी डेंगू पर काबू से मौतों का सिलसिला जारी है |

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibomcasibom güncelcasibom giriscasibom mobil girişcasibom girişcasibom
close