न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

ट्रेन केंसल अपडेट : बिलासपुर-नागपुर रूट पर चलने वाली नौ ट्रेनें अचानक हुई रद्द, ये है नौ ट्रेनें

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नौ ट्रेनों को आनन-फानन में रद कर दिया है। ये सभी स्पेशल ट्रेनें बिलासपुर.नागपुर रूट की हैं। रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत राजनांदगांव एवं कलमना के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य किया जा जा रहा है। इस कार्य के दौरान डोंगरगढ़ स्टेशन यार्ड को तीसरी रेलवे लाइन से जोड़ने ‘‘नान इंटरलाकिंग’’ का कार्य सात जनवरी से नौ जनवरी 2021 तक किया जाना है। इसके चलते ही बिलासपुर-नागपुर रूट पर चलने वाली नौ ट्रेनों को रद्द किया गया है।

Advertisement

रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक छह और आठ जनवरी को कोरबा से चलने वाली 08237 कोरबा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। इसी तरह आठ एवं दस जनवरी को अमृतसर से चलने वाली 08238 अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन रदद रहेगी। पांच, छह, सात एवं नौ जनवरी को विशाखापट्टनम से चलने वाली 02887 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। सात, आठ, नौ और 11 जनवरी को निजामुद्दीन से चलने वाली 02888 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। सात, आठ जनवरी को रायगढ़ एवं गोंदिया से चलने वाली 02069/02070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ स्पेशल ट्रेन दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रदद रहेगी।

चार एवं पांच जनवरी को मुंबई से चलने वाली एवं पांच, छह और सात जनवरी को शालीमार से चलने वाली 00113/00114 मुंबई-शालीमार-मुंबई कोविड पार्सल स्पेशल रद्द रहेगी। पांच जनवरी को पोरबंदर से एवं सात जनवरी को शालीमार से चलने वाली 00913/00914 पोरबंदर-शालीमार-पोरबंदर कोविड पार्सल स्पेशल भी रद्द रहेगी।

आयकर की कार्रवाई जारी : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी, कोल माइंस को लेकर विमल सदन में जांच
READ
Advertisement
Back to top button