राजनीति

जोगी के गढ़ में शैलेश का “बिग शो”!…. ढाई हजार कार्यकर्ताओं के साथ आवेदन जमा करने पेंड्रा रवाना, बिलासपुर से नहीं करेंगे दावेदारी

डॉ सीवी रामन के पूर्व कुलसचिव व् कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पाण्डेय कोटा और बिलासपुर में चुनाव लड़ने को लेकर चल रहे सस्पेंस को ख़त्म कर दिए हैं, शैलेश ने अपनी कर्मभूमि कोटा से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, आज वे ढाई हजार कार्यकर्ताओं के साथ आवेदन फॉर्म जमा करने पेंड्रा रवाना हो गए हैं, इसे शैलेश का शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है |

पिछले एक साल से बिलासपुर और कोटा में कांग्रेस पार्टी से जुड़कर सक्रीय राजनीति कर रहे कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पाण्डेय ने कोटा से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है | शैलेश आज कोटा से पेंड्रा के लिए ढाई हजार कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हो गए हैं | इस दौरान आसपास के क्षेत्र ग्रामीण अंचल के लोग शैलेश के साथ फॉर्म जमा करने जाते दिखाई दिए, शैलेश के इस मेगा शो में तक़रीबन ढाई सौ गाड़ियों का काफिला होना बताया जा रहा है |

हाईप्रोफाइल सीट माने जाने वाले कोटा में कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश की दावेदारी ने एकबार फिर नया समीकरण बना दिया है |  कोटा कांग्रेस का अजेय गढ़ है, आजादी के बाद से अब तक कोटा में कांग्रेस हमेशा जीतती आई है, अभी वर्तमान में कांग्रेस से रेणू जोगी कोटा की विधायक है, और उन्होंने ने भी कोटा से फिर से चुनाव लड़ने की इच्छा आवेदन फॉर्म लेकर जता चुकी है | लेकिन पार्टी पिछले एक्सल से क्षेत्र में नए चेहरे की तलाश कर रही है, रेणू क्षेत्र में गुलाबी फ़ौज के साथ खड़ी नजर आती है, ऐसे में कांग्रेस को कोटा से नए और जिताऊ चेहरे की तलाश है | जिले में कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय का नाम शुरू से ही कोटा और बिलासपुर दोनों ही विधानसभा में प्रमुख दावेदार के रूप से  चल रहा है, लेकिन आज शैलेश ने कोटा से आवेदन जमा करके कोटा विधानसभा में चुनाव लड़ने की इच्छा जता दी है, जबकि उन्होंने बिलासपुर विधानसभा से दावेदारी नहीं करने का निर्णय लिया है | कांग्रेस से अब तक रेणू जोगी के अलावा संदीप शुक्ला, अरुण सिंह चौहान, अजय त्रिवेदी और अनु पाण्डेय ने दावेदारी पेश की हैं  ।

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close