“जोगी के गढ़” मरवाही से किसी ने नहीं , तो तखतपुर से मक्कड़ और बिल्हा से राजेंद्र शुक्ला ने ठोकी दावेदारी…मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने भी लिया फॉर्म
साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में सरगर्मी बढ़ने लगी है, कांग्रेस के टिकट वितरण के फार्मूला कितना असरदार रहेगा, या नहीं, ये तो पता नहीं, लेकिन दावेदारों कि लम्बी लिस्ट कांग्रेस के लिए जरूर मुसीबत खड़ी कर सकती है | कांग्रेस के बायोडाटा फॉर्म वितरण के पहले दिन ही दावेदारों की फ़ौज फॉर्म लेने उमड़ पड़ी | अब तक बिलासपुर जिले में सबसे अधिक बेलतरा विधानसभा से तो पहले ही दिन 22 कांग्रेस नेताओं ने दावेदारी ठोकने फॉर्म ले लिया है |
अजीत जोगी के गढ़ माने जाने वाले मरवाही में पहले दिन किसी भी कांग्रेसी ने फॉर्म नहीं लिया | मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि पहले दिन किसी ने फॉर्म नहीं लिया है, संभवत कल फॉर्म लेने आये |
इसी तरह से तखतपुर से पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ ने कांग्रेस में फॉर्म लेकर अपनी दावेदारी कर दी है, साथ ही जितेंद्र पांडेय, असरफ वनक और टेकचंद कालड़ा ने भी फॉर्म लेकर दावेदारी करने की इच्छा जताई है |
मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष धीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मस्तूरी विधानसभा से मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया समेत मनोहर, राजकुमार भंजल, अशोक सूर्यवंशी, गिरिजा शंकर, साखन कुरे, उमेन्द्र ने फॉर्म खरीदकर दावेदारी की इच्छा जताई है |
बिलासपुर से रामशरण यादव, शैलेंद्र जायसवाल, रविंद्र सिंह, एसपी चतुर्वेदी, जसबीर गुम्बर, तरु तिवारी ने फॉर्म लेकर दावेदारी करने की इच्छा जताई है |
बेलतरा विधानसभा में दावेदारों की फ़ौज पहुँच चुकी है, पहले दिन रिकार्ड 22 फॉर्म का वितरण किया जा चूका है | इसमें भुबनेश्वर यादव, रमेश कौशिक, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपाई, अशोक शुक्ला, रामकुमार भोई, सतेंद्र कौशिक, राजेंद्र साहू, विष्णु यादव, समीर शास्त्री, विनय शुक्ला, राजेंद्र धीवर, शीतलदास मानिकपुरी, गंगराम लाश्कर, दिलीप पाटिल, अनिल यादव, नीरज सोनी, अशोक मानिकपुरी, लक्ष्मी गहवाई, वीरेंदर साहू, पिनाल उपवेजा का नाम शामिल है |
इसी तरस से बिल्हा में पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, लक्षमी साहू, हजारी भारद्वाज ने फॉर्म लिया है |