देश - विदेश

जेल भरो आंदोलन : रायपुर पहुंचने से पहले ही प्रदेश भर में कांग्रेसियों की धरपकड़ शुरू, स्टेशन, बस स्टैंड समेत कई जगहों पर पुलिस की सर्चिंग, विधायक, महामंत्री समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं की हो चुकी गिरफ़्तारी

रायपुर जेल भरो आंदोलन में शामिल होने आ रहे कांग्रेसियों की देर रात से ही धड़पकड़ शुरू हो गई है, पुलिस कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग स्थानों से रायपुर पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर रहे है,अब तक कई विधायक, महामंत्री समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है |

बता दें कि कल मंत्री राजेश मूणत सेक्स सीडी कांड मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में रखे जाने का फैसला सुनाया था, कोर्ट की फैसले के बाद कांग्रेस ने भूपेश बघेल को राजनीतिक दुर्भावना के तहत फंसाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कल पूरे प्रदेश में रमन सरकार का पुतला दहन करने के साथ ही कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया था | कांग्रेस कार्यकर्ता रायपुर जेल भरो आंदोलन में शामिल होने के लिए अपने-अपने जिले से निकले लेकिन कांग्रेसियों को रायपुर पहुंचने से पहले ही पुलिस का गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है, प्रदेश के अलग अलग जगहों से कांग्रेसी का गिरफ्तारी होने की खबर आ रही है | कल रात से ही गिरफ़्तारी का दौर शुरू हो गया है |

जानकारी के अनुसार कल रात को पूर्व मंत्री रामपुकार सिंह को पत्थलगांव में विधायक अरुण वोरा और सीके साथ ही जशपुर में प्रदेश कांग्रेस के सचिव शेखर त्रिपाठी और बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता रात को ही गिरफ्तार कर लिये गये है । ये सभी राजधानी रायपुर में जेल भरो आंदोलन में शामिल होने आ रहे थे |
सरगुजा से आ रायपुर रहे विधायक वृहस्पति और  डॉ प्रीतम राम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वही प्रदेश कांग्रेस की संयुक्त महासचिव मंजू सिंह अकलतरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार कर ली गई है । इसके साथ ही डॉ प्रीतम राम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इसके साथ ही रायपुर आने वाली ट्रेनों की जांच पुलिस कर रही है | इधर मुंगेली, भाटापारा, बलौद बाजार, चारामा, बालोद, पलारी कसडोल, सिमगा, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, दुर्ग-पाटन से  भी बड़ी संख्या में कोंग्रेसियों की गिरफ्तार होने की खबर आ रही है, इधर बिलासपुर से जेल भरो आंदोलन में शामिल होने रायपुर जा रहे प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव को उनके सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | वही तिल्दा से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गिरफ़्तारी होने की खबर आ रही है |
इसके साथ ही मुंगेली, भाटापारा, बलोदाबाजार, चारामा, बालोद, पलारी, कसडोल, सिमगा, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, दुर्ग, पाटन, से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है, रायपुर आने वाली ट्रेनों में पुलिस तलाशी ले-ले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ट्रेन से उतारकर गिरफ्तार कर रही है |
भाटापारा में 500 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रेन से उतारकर गिरफ्तार किया गया है, दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा को रायपुर निकलने से पहले ही पुलिस ने उनके निवास स्थान पर गिरफ्तार कर लिया है |

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close