जिला पंचायत CEO दीपक सोनी को मिला रायपुर कलेक्टर का प्रभार, राज्य शासन ने जारी किया आदेश
जिला पंचायत सीईओ दीपक सोनी अब रायपुर के प्रभारी कलेक्टर होंगे | रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी के इस्तीफा देने के बाद राज्य शासन ने दीपक सोनी को रायपुर कलेक्टर का प्रभार दिया है |
बता दें कि रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी का इस्तीफा केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है | इस्तीफे के स्वीकृति के बाद जिला पंचायत सीईओ दीपक सोनी को अस्थाई रूप से रायपुर का प्रभारी कलेक्टर बनाया गया है | दीपक सोनी जिला पंचायत के साथ कलेक्टर का भार भी संभालेंगे | बताया जा रहा है की राज्य सरकार जल्द ही रायपुर के नए कलेक्टर नियुक्त करने वाली है |
बता दें की आज सुबह से ही आईएएस ओपी चौधरी के इस्तीफा खबर पर बानी हुई है, ओपी चौधरी ने दोपहर में अपने सोसज़ल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक पोस्ट लिखकर इस्तीफे की बात की पुष्टि भी थी, जिसके बाद अब राज्य शासन ने प्रभारी कलेक्टर के रूप में आदेश जारी कर दिया है |