रिटायर्ड जस्टिस टीपी शर्मा होंगे छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोकायुक्त, सरकार ने जारी किया आदेश
रिटायर्ड न्यायधीश टीपी शर्मा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए लोकायुक्त नियुक्त किये गए हैं | छत्तीसगढ़ सरकार ने आज एक नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है | इससे पहले जस्टिस शर्मा विधि एवं विधायी विभाग के सचिव थे | नए लोकायुक्त के पद पर जस्टिस टीपी शर्मा 22 अगस्त बुधवार पद की शपथ लेंगे । जस्टिस टीपी शर्मा अभी मौजूदा वक्त में छत्तीसगढ़ ला कमीशन के चेयरमैन हैं।
बता दें कि इस माह जस्टिस एसएन श्रीवास्तव रिटायर होने वाले है, उनकी जगह पर पूर्व जस्टिस टीपी शर्मा को नए लोकायुक्त के रूप में नियुक्त किये गए हैं | जस्टिस शर्मा 22 अगस्त को को प्रमुख लोकायुक्त पद की शपथ लेंगे| बिलासपुर हाईकोर्ट में लगभग सात साल से न्यायमूर्ति रहने के बाद जस्टिस शर्मा 2017 में रिटायर हुए थे | साल 2014 में उन्होंने डिवीजन बैंच में एक दिन में ही 49 मामलों पर फैसला देकर इतिहास रच दिया था |
श्रीवास्तव के जगह लेंगे
जस्टिस टीपी शर्मा छत्तीसगढ़ के नए लोकायुक्त के रूप में 22 अगस्त को पद ग्रहण करेंगे इससे पहले जस्टिस एसएन श्रीवास्तव लोकायुक्त थे,जस्टिस श्रीवास्तव को 21 अगस्त 2013 को छत्तीसगढ़ के लोकायुक्त बनाये गये थे | इससे पहले वे इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज थे |