द बाबूस न्यूज़

जशपुर कलेक्टर डॉ प्रियंका ने टॉपर्स को दिया स्पेशल तौहफा!…IIT में दाखिला के लिए 3 स्टूडेंट्स को हवाई जहाज से भेजा दिल्ली

बोर्ड परीक्षा में मेरिट में स्थान बनाकर जिले के नाम रौशन करने वाले आदिवासी बच्चे अब हवाई सफर का मजा लेते दिखाई दे रहे हैं | जशपुर में संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के प्रतिभावन छात्र-छात्राओं जिन्होने 10 वीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है एवं आईआईटी में प्रवेश की पात्रता प्राप्त की है।  इन विद्यार्थीयों को कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने हवाई जहाज से दिल्ली भ्रमण का तौहफा दिया है, बच्चों को दिल्ली भेजकर छात्र-छात्राओं से पूर्व किये गये वायदे को पूरा किया है ।

संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2017-18 कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा माहेष्वरी साय, छात्र त्रिभुषण डनसेना, प्रकाश कश्यप और आईआईटी में प्रवेश के लिए  चयनित छात्र युगराज पैंकरा, छात्रा रेणु पैंकरा, देवकी देवी, अदिती उरॉव को कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला द्वारा 3 दिवसीय दिल्ली भ्रमण के लिए हवाई जहाज से भेजा गया है । ये विद्यार्थी 18 जुलाई को प्रातः संस्थान के शिक्षक दिलीप सिंह एवं विशाल पाण्डेय के साथ दिल्ली के लिए रॉची से हवाई जहाज से दिल्ली पहुच गए है ये विद्यार्थी दिल्ली के पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक स्थल, एम्स, आई,आई,टी. आदि स्थल का भ्रमण करेगें और भ्रमण के बाद  21 जुलाई को हवाई जहाज से ही वापस रॉची आएंगे ।

बता दें कि कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के संकल्प शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में कहा था कि जो छात्र-छात्रा बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करेगें उन्हे उनके द्वारा हवाई जहाज से दिल्ली भ्रमण हेतु एवं जो छात्र-छात्रा आईआईटी में प्रवेश की पात्रता प्राप्त करेगा, उसे आईआईटी में प्रवेश के लिए हवाई जहाज से भेजा जायेगा । छात्र-छात्राओं के दल में सम्मिलित 3 बच्चे आईआईटी दिल्ली में आज प्रवेश लेगें तथा 1 छात्रा को आईआईटी रूडकी में 20 जुलाई को प्रवेश लेना है । भ्रमण दल भ्रमण पश्चात 21 जुलाई को हवाई मार्ग से ही वापस लोटेगें । दल ने अपनी रवानगी पूर्व जिला कलेक्टर से भेट की इस अवसर पर कलेक्टर डॉ प्रिंयका शुक्ला द्वारा हवाई यात्रा से लेकर दिल्ली भ्रमण के संबंध में आवश्यक जानकारी बच्चों को दी |

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibomcasibom güncelcasibom giriscasibom mobil girişcasibom girişcasibomhttps://www.cellerini.it/
close