देश - विदेश

….जब वनमंत्री गागड़ा ने फहराया उल्टा झंडा, कलेक्टर-एसपी ने उल्टे लहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को दे डाली सलामी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज बीजापुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रदेश के वनमंंत्री महेश गागड़ा ने उल्टा झंडा फहराया । मंत्री के साथ साथ बीजापुर के कलेक्टर और एसपी ने भी उल्टे लहराये गये राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के वनमंत्री महेश गागड़ा से झंडारोहण के दौरान गंभीर चूक की तस्वीरें सामने आ रही है, सुबह-सुबह मंत्री ने उल्टा झंडा फहरा दिया । जिसके बाद बीजापुर शासन प्रशासन में हड़कम मचा हुआ है।

यहां प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए वन मंत्री महेश गागड़ा ने उल्टा तिरंगा फहरा दिया। हालांकि जाहिर सी बात है इसमें मंत्री गागड़ा को यह नहीं मालूम था कि बांधा गया तिरंगा उल्टा हो सकता है। इस मामले में बीजापुर SP मोहित गर्ग ने कहा है कि तिरंगे को बांधते समय कुछ गड़बड़ी हुई, जिससे कि धागा ठीक से खुल नहीं पाया और ऐसा हो गया। इसे तुरंत ही ठीक भी कर दिया गया। अभी इस बात की जांच की जा रही है कि यह गलती कैसे हुई।

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibomcasibom güncelcasibom giriscasibom mobil girişcasibom girişcasibom
close