देश - विदेश

…जब अपने ही DGP को नहीं पहचान पाए दरोगा और सिपाही, हो गए सस्पेंड…बुधवार को ही हुई थी पोस्टिंग

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी साहब जब नोएडा की सड़कों पर जांच करने निकले तो चौकी के दरोगा जी ही नहीं पहचान पाए, डीजीपी साहब को यह बात बुरी लग गई और एसएसपी को आदेश पर चौकी इंचार्ज के साथ-साथ एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया |

डीजीपी साहब बुधवार को नोएडा में आए, जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों को थी, नोएडा सेक्टर-45 की तरफ से गुजर रहे साहब ने चौकी इंचार्ज से अपना परिचय पूछा तो चौकी इंचार्ज ने उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया, बस फिर क्या साहब ने एसएसपी को आदेश दिया और चौकी इंचार्ज और एक सिपाही सस्पेंड हो गए |

मामला सेक्टर-39 स्थित आम्रपाली पुलिस चौकी का है, मामला उस वक्त का है जब पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा स्थित आम्रपाली पुलिस चौकी का निरीक्षण करने पहुंचे और चौकी पर तैनात एसआई और कांस्टेबल पुलिस महानिदेशक को पहचान भी नहीं पाए, सिविल ड्रेस में डीजीपी के पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया | आनन-फानन में एसएसपी मौके पर पहुंचे और अनुशासनहीनता करने वाले दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया |
इन दोनों पर आरोप है कि वह बुधवार (12 सितंबर) को राज्य के पुलिस प्रमुख की गाड़ी प्रत्यक्ष तौर पर पहचानने में विफल रहे थे, जानकारी के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह दिल्ली में एक बैठक में जा रहे थे, तभी वह शहर से गुजरे थे, पुलिस निरीक्षक और कांस्टेबल सेक्टर 39 के पुलिस थाने के थे और दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट आम्रपाली पुलिस जांच चौकी पर तैनात थे |

उन्होंने गाड़ी में बैठे हुए सिविल ड्रेस में बिना जानकारी के चौकी इंचार्ज हरिभान सिंह को बुलाया और कहा मुझे पहचानते हो? चौकी इंचार्ज ने कहा- सर आप हमारे अधिकारी हो ये बहुत है. डीजीपी साहब ने चौकी इंचार्ज को गाड़ी पर लगे स्टार देखने के लिए कहा, जिस पर चौकी इंचार्ज ने कहा कि सर तीन स्टार हैं, इस पर डीजीपी साहब ने कहा कि मुझे पहचानते हो? तो चौकी इंचार्ज हरिभान सिंह ने कहा सर नहीं पहचान पाया |

इसी बीच चौकी का सिपाही योगेंद्र आ गया जिसकी टोपी में कुछ कमी डीजीपी साहब को दिख गई और ऊपर से चौकी इंचार्ज का इतना कहना साहब को बुरा लगा और पल भर में चौकी इंचार्ज और सिपाही दोनों सस्पेंड हो गए |
हालांकि की खबरें थी कि निरीक्षण करने पहुंचे सीनियर अधिकारी का सम्मान करने के बजाय दारोगा और सिपाही डीजीपी से बहस करने लगे, लेकिन एसएसपी अजय पाल शर्मा ने इस बात को खारिज कर दिया कि एसआई और कांस्टेबल ने डीजीपी के साथ सवाल-जवाब किया था |

एसएसपी ने जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को वर्दी को लेकर विशेष रूप से निर्देशित किया है कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कुछ पुलिसकर्मी स्पोर्ट्स जूते पहन लेते हैं, इसी तरह कुछ एसआई भी करते हैं, यदि वर्दी पहनी है तो उस पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी |

आप को बता दें कि चौकी इंचार्ज हरिभान सिंह की आज ही चौकी पर पोस्टिंग हुई थी और वो कुछ ही देर पहले चौकी पर पहुंचे थे |

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom
close