ताज़ातरीनन्यूज़

जन सहयोग स्वास्थ्य केंद्र गनियारी में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन…..अध्यक्ष रूपेश ने किया रक्तदान

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रोटरी क्लब बिलासपुर मिडटाउन के द्वारा जन स्वास्थ्य सहयोग, गनियारी एवं सिम्स बिलासपुर के सहयोग से वृहद रक्तदान शिविर का सफल आयोजन आज दिनांक 25.09.2021 के सुबह 10.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक किया गया।

Advertisement

सर्वप्रथम क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन रूपेश श्रीवास्तव ने रक्तदान किया, क्लब के सचिव रोटेरियन एस. नवीन, क्लब के सदस्य रोटेरियन गजानंद अग्रवाल जी अपने सुपुत्र सहित रक्त दान किये, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन समीर सिंह, रोटेरियन योगेश गुप्ता, अग्निशमन अधिकारी इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ठाकुर, ग्राम घोंघाडीह के पूर्व सरपंच सीताराम यादव, उनके ग्राम के अन्य ग्रामवासियों तथा जन स्वास्थ्य सहयोग के कर्मचारियों के द्वारा भी रक्तदान किया गया। इस

अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटे. रूपेश श्रीवास्तव, सचिव रोटे. एस. नवीन, सर्विस प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं पूर्व अध्यक्ष रोटे. हेमंत खन्ना, डायरेक्टर पब्लिक इमेज सह पूर्व अध्यक्ष रोटे. समीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष रोटे. संदीप पोद्दार, प्रेसिडेंट इलेक्ट रोटे. संतोष सिंघानिया, छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त महाधिवक्ता रोटे. आलोक बक्सी जी, रोटे. गजानंद अग्रवाल, सपत्निक अपने सुपत्र अभिषेक अग्रवाल एवं सुपुत्री केसाथ, रोटे. योगेश गुप्ता, रोटे. पवन छाबड़ा, रोटे. मुकेश गोयल, तथा, जन स्वास्थ्य सहयोग के सचिव डॉ रमन कटारिया, राजेश शर्मा, कश्मिता दत्ता एवं उनके सभी स्टाफ उपस्थित थे।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बेटे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को हाईकोर्ट से मिला झटका....कोर्ट ने ठुकराई स्टे की मांग...पुलिस से मंगाई गई केस डायरी....डायरी मिलने के बाद होगी सुनवाई
READ
Advertisement
Back to top button